राजु रहिकवार (ज्यु.शाह रुख खान) आपको जन्मदिन मुबारक हो..!

बल्लारपुर (का.प्र.) - हर मनुष्य अपने जीवन में लक्ष्य बनाता है। मनुष्य का अपने जीवन के लिए लक्ष्य बनाना एक स्वाभाविक गुण माना जाता हैं। हर व्यक्ति कोई न कोई लक्ष्य या कोई न कोई प्राप्ति हासिल करना चाहता हैं। हर व्यक्ति के मन में सपने होते हैं और उसी सपनों को पूरा करने के लिए व्यक्ति उसी दिशा में काम करता हैं। अत: जीवन में एक निश्चित लक्ष्य एवं निश्चित दिशा का होना अति आवश्यक हैं, अर्थात ऐसे ही एक शख्स हैं, जो हु- ब- हू शाह रुख खान साहब के हमशक्ल हैं 'राजु रहिकवार,। हमसे बातचीत के दौरान उन्होंने हमें बताया कि, वे इस बात को अच्छी तरह समझते हैं कि,एक अच्छा कलाकार बनना आसान नहीं हैं। लक्ष्य का निर्धारण करना मनुष्य के लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी हैं। राजु रहिकवार ने अपने लक्ष्य के लिए अपने माता-पिता को प्रथम गुरु मानते हुए उनका मुख्य सहयोग लिया हैं। श्री राजु भाई ने अपने पूरे विश्वास के साथ लक्ष्य प्राप्ति के लिए कड़ी मेहनत करने में कोई भी कसर नहीं छोड़ी और आज इसी की प्रतिरूप उन्हें मुंबई की रूपहेली रंगभूमि पर 30 साल का सफर ज्यु.शाह रुख खान (Jr.SRK) के रूप में हासिल हुआ हैं। उनका मानना हैं कि,यदि शाह रुख खान साहब फिल्म इंडस्ट्री में न होते तो शायद राजु भाई की भी कोई पहचान न होती। आज वे मुंबई फिल्म नगरी में शाह रुख खान के हमशक्ल (Jr.SRK) के नाम से ख्याति प्राप्त हैं। 
हम आपको बता दे कि,राजु भाई ने मुंबई की सरजमीं पर जबसे कदम रखा तब उन्हें सबसे पहले श्री जावेद जाफरी, श्री नावेद जाफरी एवं श्री रवि बहल निर्मित दिग्दर्शित 'बूगी वूगी, सोनी चैनल डांस शो में बतौर ज्यु.शाह रुख खान एंट्री मिली। फिर क्या,श्री राजु भाई ने आज तक पीछे मुड़कर नहीं देखा,उन्हें लगातार टी. व्ही.एड शूट (पोमेलु साबान विज्ञापन), एम. टी. व्ही.पर 'फूली फालतु, 'हेलो कौन पहचान कौन, 'स्टार डस्ट फिल्म फेयर अवॉर्ड, 'द कपिल शर्मा शो, 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा, फिल्म दिग्दर्शक इंद्रकुमार निर्मित 'सुपर नानी, इसके अलावा कई स्टेज शो के साथ साथ देश विदेशों में भी उन्होंने स्टेज शो किए हैं। इसके साथ ही उन्होंने हाल ही में खुदके प्रोडक्शन हाउस बैनर से 'आमिर सलमान शाह रुख, जो कि,तीनों आमिर, सलमान एवं शाह रुख के लुक अ लाइक को लेकर फिल्म का सफल निर्माण किया हैं। 
आज वे फिलहाल मुंबई दादा साहेब फालके चित्रनगरी के "बॉलीवुड पार्क" में दर्शकों को पिछले 4 वर्षों से अपनी कला के जलवे बिखेरकर एंटरटेन करते चले आ रहे हैं। जिसके लिए उन्होंने "बॉलीवुड पार्क, के संचालक मा.संतोष मिजगर जी का दिल से शुक्रिया अदा किया हैं।
आज राजु रहिकवार खुद को भाग्यशाली समझते हैं कि,आज वे जो कुछ भी हैं वे सिर्फ और सिर्फ सन्मा.शाह रुख खान साहब की बदौलत ही हैं,जिसे वे कभी झुटला नहीं सकते। आज उन्होंने खुदको मुंबईकर बना लिया हैं। वे अपने नजदीकी इष्टमित्र, परिवार, सोशियाल मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया, सभी शो ऑर्गनाइजर, मुंबई फिल्म इंडस्ट्री का और विशेष रूप से श्री शाह रुख खान साहब का अपने और खुदके परिवार की ओर से अपने जन्मदिन पर दिल से शुक्रिया अदा करते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard.