बल्लारपुर (का.प्र.) - बल्लारपुर के सराफा व्यवसाई गौरव खंडेलवाल को सात माह पूर्व २४ जनवरी को करीब डेढ़ लाख मूल्य के सोने के गहने खरीदकर एनईएफटी से पैसा ट्रांसफर करने का पुराना मैसेज दिखाकर व खुदको चंद्रपुर का नया इंकम टैक्स अधिकारी बताकर ठगने का मामला बल्लारपुर पुलिस ने दर्ज किया था तब से पुलिस इस आरोपी की तलाश में रही।
कर्नाटक राज्य के हुबली पुलिस ने विशाल राजकुमार निलंगे को गिरफ्तार कर बल्लारपुर पुलिस को सौंपा है, २० अगस्त से बल्लारपुर पुलिस आंतरराज्य ठग को हिरासत में लेकर पूंछतांछ कर रही है इस आरोपी ने नकली इंकम टैक्स अधिकारी बन अनेक वारदात को दिल्ली ,कर्नाटक ,महाराष्ट्र, ओडिशा सहित कई अन्य राज्यों में अंजाम दिया है ठगी करने का पैतरा यूटयूब चैनल से सीखने की जानकारी पुलिस को दी है आगे कि जांच बल्लारपुर पुलिस निरिक्षक उमेश पाटिल के मार्गदर्शन में पुलिस टीम कर रही हैं।