नागपूर (प्रा.राहुल जी.गौर) - लोकमान्य जनकल्याण शिक्षण संस्था द्वारा संचालित संत जगनाड़े प्राथमिक व माध्यमिक स्कूल एवं जूनियर कॉलेज चिकलि कलमना नागपुर मे विद्यार्थीयों के लिए स्नेहल प्रविन मोटीवेशनल अकादमी के संचालक श्री.प्रवीन चंद्रमनी मेश्राम द्वारा जागो विद्यार्थी जागों कार्यक्रम लिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता माध्यमिक व जूनियर कॉलेज की प्राचार्या सौ.वंदना काळे मैडम ने की। कार्यक्रम में प्रमुखता से प्राथमिक स्कूल की मुख्यध्यापिका संध्या टाले मैडम उपस्थित थी। कार्यक्रम की सफलता के लिए आशीष बोरकर, प्रा. प्रतिक खीरैया,प्रा.विश्वास रामटेके, प्रा.राहुल जी. गौर, माधुरी वंजारी, अनिता सोनसरे,भीमराव धारगावे, प्रा.गुड्डी खान एवं स्नेहल प्रवीन मोटीवेशनल अकादमी की टीम ,कोमल उके,राज चौबे,यश चौबे ने अथक प्रयास किया।
संत जगनाड़े प्राथमिक व माध्यमिक स्कूल एवं जूनियर कॉलेज में जागो विद्यार्थी जागो कार्यक्रम संपन्न..!
byChandikaexpress
-
0