बल्लारपुर (का.प्र.) - स्थानीय बालाजी वार्ड स्थित 'श्री साईं बाबा मंदिर, बल्लारपुर में प्रभु साईं एवं श्री शिव की असीम कृपा से पूजा अर्चना कर उनके शुभाशीष से "ड्रीम पॉइंट आर्टिस्ट असोसिएशन" नॉन पॉलिटिकल संस्था की स्थापना एवं संस्था का LoGo विमोचित कर "Kutumb App" के माध्यम से संपूर्ण महाराष्ट्र - देश के सभी क्षेत्रीय कलाकारों को उनके आइडेंटिटी कार्ड के साथ इस समूह में सम्मिलित किया जा रहा हैं।
इस सुनिश्चित आयोजित कार्यक्रम में वयोवृद्ध कलाकार मा.श्री तुळशीराम उइके (७८) हारमोनियम वादक, श्रीमती रेखा गिरडकर (६७) भजन गायिका, संगीतकार का "सन्मानचिन्ह, शॉल एवं पुष्पगुच्छ" देकर सत्कार कर उनके शुभाशीष से इस ड्रीम पॉइंट आर्टिस्ट असोसिएशन के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ बल्लारपुर की कार्यकारणी का गठन किया गया हैं। इस ड्रीम पॉइंट आर्टिस्ट असोसिएशन के मा.श्री प्रकाश महाकाले (अध्यक्ष), मा.श्री पांडुरंग जरीले (उपाध्यक्ष), श्री गणेश रहिकवार (सचिव), श्री रवि मानेकर (सह सचिव), मा.सौ.सुनंदा खंडाळकर ताई (कोषाध्यक्ष), मा.श्री हरिभाऊ डोरलिकर (सदस्य), श्री गणेश अंड्रस्कर (सदस्य), श्री साईल रहिकवार (सदस्य) की नियुक्ति कर सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी एवं सदस्य ने श्री साईं बाबा, श्री शिव भगवान का आशीर्वाद ले संस्था के उज्ज्वल कार्यों के लिए शपथ ली।
इस वक्त आभार व्यक्त करते हुए गणेश रहिकवार - फ़िल्म अभिनेता, दिग्दर्शक Dream Point Artist Association के 'संस्थापक सचिव, होने के नाते नवनिर्वाचित पदाधिकारी एवं Kutumb App समूह में शामिल होने वाले समस्त कलाकारों का हार्दिक स्वागत किया। श्री गणेश रहिकवार ने सभी उपस्थित कलाकारों को संबोधित करते हुए कहा कि, हम कलाकारों की टेक्निकली (तकनीकी) काफ़ी समस्याएं होती हैं, जिसे हमें पूरा करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं, इस हेतु हम एक साथ इस ड्रीम पॉइंट आर्टिस्ट असोसिएशन मंच के माध्यम से अपनी एकता का परिचय दे, अपनी समस्यों का निराकरण कर सकते हैं। अपने महाराष्ट्र के सभी (कोई भी कलाक्षेत्र विभाग) का कलाकार इसमें सम्मिलित हो सकता हैं। जॉइनिंग पश्चात आपके द्वारा कला क्षेत्र में दिए गए योगदान की प्रोफाइल pdf आप 9405383622 इस नंबर पर जरूर शेयर कीजियेगा। आप सभी के जॉइनिंग के पश्चात आपको आयकार्ड की प्राप्ति हो जाएंगी। एक रोज झूम मीटिंग के माध्यम से जल्द ही शहर, तालुका, एवं महाराष्ट्र निहाय कार्यकारणी का गठन किया जायेगा!
🎞️🎥🎬
नीचे दी हुई "Dream Point Artist Association" (Kutumb App) की लिंक को क्लिक कर आप अपना ID कार्ड डाऊनलोड अवश्य करे। कहकर अपने शब्दों को विराम दिया।
इस नवनिर्माण संस्था के कार्यक्रम को सफल बनाने श्री साईं बाबा मंदिर के संथापक अध्यक्ष मा.श्री पांडुरंग जरीले, समस्त मंदिर ट्रस्टी, भजन मंडली - शंकर पुप्पलवार, भास्कर शेळके, सविता पाटील, शिला आसुटकर, कुंदा राखुंडे, अस्मिता भोयर, शांता जरीले, संध्या मिश्रा, माला बेले, सुवर्णा कस्ती, मेघा कोंडेकर, तुळशीराम उईके, सतीश ढोके, प्रकाश झाडे, के. बी.बघेल, गणपत राखुंडे, इंदिरा खानोरकर, कमल येल्लावार, सुमन ठाकरे, विमल अंद्रस्ड्रकर, कमलताई झिल्पे, झाडे जी, तुळसी राम महाकालकर एवं नवनिर्वाचित ड्रीम पॉइंट आर्टिस्ट असोसिएशन पदाधिकारी सदस्य ने अथक परिश्रम लिया।