नागपुर (प्रा.राहुल जी.गौर) - प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी भोई समाज पंच कमेटी के तत्वाधान में भोई एवं तत्सम जाती जमाती ने बसंत पंचमी के पावन पर्व पर २६ जनवरी २०२३ को आराध्य देवत महर्षि नाथूबाबा जयंती महोत्सव कमेटी *अध्यक्ष नंदकिशोर गौर व सचिव प्रा.राहुल जी गौर* के सयुक्त नेतृत्व में भगवान का अभिषेक हवन पूजन व महाप्रसाद वितरित कर हर्षोल्लास के साथ मनाया इस वर्ष विशेषकर विभिन्न मछली विक्रेताओं द्वारा महर्षि नाथूबाबा चौक पर महाप्रसाद वितरित किया गया जिसमें गोकुल गौर,सीताराम गौर,मन्नू गौर, विशाल गौर,अमित गौर,योगेश गौर,कोमल गौर इत्यादि सम्मिलित थे। महर्षि नाथूबाबा जयंती के उपलक्ष में भोई समाज पंच कमेटी विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करती है। इस वर्ष भी प्रतिवर्ष की तरह विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।चित्रकला स्पर्धा व रंगोली स्पर्धा खदानपूरा व महर्षि नाथूबाबा धाम भोईपूरा नागपुर इन दो स्थल पर ली गई। चित्रकला स्पर्धा में युवावर्ग में प्रथम हर्शिका निर्मल गौर,द्वितीय मान्यता मुन्नालाल गौर,तृतीय हर्ष हरीचंद्र गौर रहे उसी तरह बच्चों में प्रथम साक्षी गौड़ीया,द्वितीय कार्तिक कन्हैया गौर, तृतीय वेरोनिका विक्रांत गौर रही।
रंगोली स्पर्धा में युवावर्ग में प्रथम सयुक्त रूप से प्रियंका प्रल्हाद गौर,सौ.भाग्यश्री बर्वे,द्वितीय सेजल राजेश गौर,तृतीय ऋषिका राजेश गौर रही। बच्चों में तीनो क्रमांक सयुक्तरूप से आरुशि विनोद पाबारी,अदिती मनोज गौर,द्वितीय संस्कृति अजय गौर,निहारिका नितिन गौर,तृतीय सिद्धि मनीष गौर,ऋषिका राजेश गौर रही। नृत्यकला स्पर्धा में प्रथम निहारिका नितिन गौर,द्वितीय अवनी नायक,सोनम सुनील राठौड़ रही।बड़ों में जान्वि नायक और बरखा गौर प्रथम रही सांत्वना पुरस्कार अर्पित रवि गौर को दिया गया।गीत गायन प्रतियोगिता में युवावर्ग में राजेश पन्नालाल गौर,द्वितीय पवन बर्वे,तृतीय जितेंद्र राजू गौर रहे।बच्चों में प्रथम स्वाती मनोज गौर, द्वितीय आरान्या नितिन गौर,तृतीय हर्षित आकाश गौर रहे। महर्षि नाथूबाबा जयंती महोत्सव को सफल बनाने पूर्व अध्यक्ष किशोर करतार,उपाध्यक्ष मोतिलाल गौर,राजेश पन्नालाल गौर,येजवेंद्र करतार,राहुल गणेश गौर,कुणाल गौर,आशु गौर,श्रीमती कला नायक,नूतन गंगोत्री,उमाबाई गौर,निर्मला गौर,इन्होंने अथक श्रमदान किया।
कार्यक्रम मे कोषाध्यक्ष मनीष बाथो,राधा गौर,रेखा गौर,नितु गौर,जसोदा गौर,अनूप गौर,अरुण गौर,श्यामलाल गौर, रमेश गौर,मुन्नालाल गौर,गुलशन करतार,रोहित गौर,रवि गौर, चिंटू महावीर गौर उपस्थित थे।