हैदराबाद में राष्ट्रीय डॉक्टरेट उत्कृष्ट उपाधि प्राप्त करने वाले शांतिकुमार गिरमिल्ला का फैन्स क्लब की ओर से भव्य सम्मान .!
बल्लारपुर (का.प्र.) : तेलंगाना राज्य के हैदराबाद स्थित सिटी कल्चर ऑडिटोरियम में 5 नवंबर को आयोजित भव्य समारोह में एशिया वेदिक इंटरनेशनल कल्चर एंड रिसर्च स्फूर्ति सर्विस अकादमी सर्विस सोसाइटी इंडिया (एन.जी.ओ.) तथा इंटरनेशनल वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स—एशिया वेदिक इंटरनेशनल कल्चर एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी (यूएसए), अप्रूव्ड बाय गवर्नमेंट ऑफ इंडिया द्वारा राष्ट्रीय डॉक्टरेट उत्कृष्ट उपाधि से सम्मानित किए गए शांतिकुमार गिरमिल्ला का बल्लारपुर में गर्मजोशी से सत्कार किया गया।
महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले से कार्यरत की लाइन टाइम्स न्यूज़ चैनल के चंद्रपुर जिला ब्यूरो रिपोर्टर तथा न्यू दिल्ली आर.एन.आई. नंबर 2017/72528 से प्रमाणित पत्रकार शांतिकुमार गिरमिल्ला को बेस्ट जर्नलिज्म, सोशल सर्विस एवं यूथ डेवलपमेंट में अतुलनीय योगदान के लिए यह राष्ट्रीय सम्मान प्रदान किया गया।
इस उपलब्धि पर सुधीरभाऊ मुनगंटीवार फैन्स क्लब, बल्लारपुर की ओर से स्थानीय स्तर पर एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सत्कारमूर्ति शांतिकुमार गिरमिल्ला को शाल, श्रीफल, पुष्पगुच्छ एवं सम्मान चिह्न भेंट कर आदरपूर्वक सम्मानित किया गया।
समारोह में फैन्स क्लब बल्लारपुर के अध्यक्ष श्रीकांत आंबेकर, सचिव शशिकांत विलास मुंडे, कोषाध्यक्ष कमल वर्मा, तथा वरिष्ठ पदाधिकारी सुधाकर सिक्का, रितेश गुप्ता, रमेश बनोत और छूटकु भैया सहित क्षेत्र के अनेक सक्रिय पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
सभी सदस्यों ने शांतिकुमार गिरमिल्ला को इस महत्वपूर्ण राष्ट्रीय उपलब्धि पर हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओं ने कहा कि गिरमिल्ला का सम्मान केवल एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि जिले की पत्रकारिता, सामाजिक चेतना और युवा शक्ति के प्रयासों का सम्मान है।

