नगर में धार्मिक माहौल के बीच कुलदीप द्विवेदी एवं पूजा द्विवेदी की प्रथम सालगिरा कार्यक्रम संपन्न .!


बल्लारपुर (का.प्र.) : नगर में धार्मिक माहौल के बीच कुलदीप द्विवेदी एवं पूजा द्विवेदी की प्रथम सालगिराह के उपलक्ष्य में अखंड रामायण पाठ का भव्य आयोजन किया गया। दो दिनों तक चले इस आध्यात्मिक कार्यक्रम में नगर के प्रतिष्ठित विशेष व्यक्तियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा वार्डवासियों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के चरित्रामृत का श्रवण किया।



समापन अवसर पर द्विवेदी परिवार की ओर से समस्त आगंतुकों के लिए भोजनदान (महाप्रसाद) का आयोजन किया गया। सुव्यवस्थित व्यवस्था, शालीनता से सुसज्जित पंडाल और भजन-कीर्तन के स्वर पूरे परिसर में पावन वातावरण रच रहे थे। भोजन वितरण में वार्ड के युवाओं और परिवार के सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभाई।
कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाने वाले सभी मान्यवरों तथा वार्डवासियों के प्रति मा. शिवचंद द्विवेदी एवं सौ. मीना द्विवेदी ने हृदयपूर्वक आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि समाज की एकता, संस्कार और सद्भावना बनाए रखने में ऐसे धार्मिक आयोजनों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।


स्थानीय नागरिकों ने भी द्विवेदी परिवार की सराहना करते हुए दाम्पत्य को प्रथम सालगिराह की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं और ऐसे आयोजनों को प्रेरणादायी बताया। कार्यक्रम का समापन शांतिपूर्वक और भक्तिमय वातावरण में हुआ।

 

Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard. ".