शॉर्ट फिल्म 'गाड़ी तेरा भाई नहीं चलाएंगा, की शूटिंग संपन्न..!


बल्लारपुर (का. प्र.) - मंगलम फिल्म्स एंड इंटरटेनमेंट प्रस्तुत एवं श्री गणेश रहिकवार द्वारा दिग्दर्शित शॉर्ट फिल्म 'गाड़ी तेरा भाई नहीं चलाएंगा, की शूटिंग संपन्न। 


इस फिल्म की कहानी नशा मुक्ति पर आधारित हैं। फिल्म में प्रकाश योजना का कार्य मास्टर साईंल रहिकवार ने संभाला हैं। फिल्म की कहानी, पटकथा, संवाद श्री आशीष अवचार ने लिखी हैं। फिल्म का रचनात्मक पोस्टर श्री परिष मूंढे द्वारा चित्रित किया गया हैं। फिल्म का छायांकन, संकलन एवं दिग्दर्शन का कार्य श्री गणेश रहीकवार ने संभाला हैं। फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन स्टूडियो ॐ साईं क्रिएशन द्वारा किया जा रहा हैं। इस फिल्म को बल्लारपुर के निसर्गरम्य परिसर पर फिल्माया गया हैं।


फिल्म में मुख्य किरदार के रूप में सर्वश्री आशीष अवचार, कुणाल वाघ, परिष मूंढे, सुमित गेडाम, आशीष भेंडे तथा गणेश रहिकवार नजर आएंगे। इस फिल्म को जल्द ही मंगलम फिल्म्स एंड इंटरटेनमेंट यूट्यूब चैनल पर प्रसारित किया जाएगा।



Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard.