सौ.आशा ताई महाकाले जी के शुभ हस्ते ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न .!


चंद्रपुर (वि.प्र.) : आज दिनांक 26 जनवरी 2025 की सुबह चंद्रपुर स्थित सुभाषचंद्र बोस आजाद गार्डन ग्रुप की ओर से गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर ध्वजारोहण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम हर्षोल्लात के साथ संपन्न हुआ। 


इस आयोजित कार्यक्रम के उद्घाटन एवं प्रमुख उपस्थिति के रूप में सौ.आशा प्रकाश महाकाले जी ने अपना स्थान ग्रहण किया।


कार्यक्रम की शुरुआत भारत मां के तेल चित्र पर पुष्पार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात सौ.आशा प्रकाश महाकाले जी का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत सत्कार कर उनके शुभ हस्ते ध्वजारोहण कर कार्यक्रम को अग्रेषित किया गया। 


कार्यक्रम में चंद्रपुर नगर के बालक, पालक वर्ग एवं अन्य नागरिक प्रमुखता से उपस्थित रहे। इस आयोजित कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ अन्य कार्यक्रमों का भी समावेश रहा। कार्यक्रम के समापन में सभी उपस्थितियों को मिठाइयों के साथ साथ अल्पोपहार देकर कार्यक्रम को विराम दिया गया। 


कार्यक्रम का मंच संचालन एवं आभार प्रदर्शन सुभाषचंद्र बोस आजाद गार्डन ग्रुप के आयोजक श्री मेजर अजय सिद्धम शेट्टीवार जी ने किया। कार्यक्रम की सफलतार्थ सुभाषचंद्र बोस आजाद गार्डन ग्रुप के सभी सभासदों का योगदान रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard.