रेहा खान अभिनित म्युज़िक वीडियो 'कजला' .!

लाल परी फेम सिंगर सिमर कौर की आवाज में आर सिरीज रिलीज कर रहा है म्युज़िक वीडियो 'कजला' रेहा खान ने किया अभिनय .! 
मुम्बई (वि.प्र. ) - प्रोड्यूसर और एक्ट्रेस रेहा खान अब नया म्युज़िक वीडियो लेकर आ रही हैं! जिसका नाम है "कजला" ये शानदार म्युज़िक वीडियो म्युज़िक लेबल आर सीरीज से रिलीज हो रहा है! इस गाने को "लाल परी" गीत गाने वाली सिंगर सिमर कौर ने आवाज दी है! गाने को सिमर कौर के साथ लव दत्ता ने गाया है! म्युज़िक विडिओ में रेहा खान और लव दत्ता ने फीचर किया है! इमोशन और सदाबहार म्युज़िक के तालमेल से भरे इस गाने को डायरेक्ट किया है! वरुण बिल्ला ने जबकि इसके लीरिक्स और कंपोजिशन तैयार किए हैं! लव दत्ता और बिग शंकि डी ने. म्युज़िक वीडियो के डी.ओ.पी प्रभ सैनी, म्युज़िक प्रोड्यूसर ग्रामी, इपी हिमांशु अग्रवाल हैं! रेयानतो स्टूडियोज के प्रॉडक्शन मे तैयार "कजला" गाने को लेकर रेहा खान बहुत उत्साहित हैं! गाना चंडीगढ़ मे शूट किया गया है! और बहुत ही खूबसूरत है! उन्हें विश्वास है कि ये गीत भी लाल परी जैसा ब्लॉकबस्टर सिद्ध होगा! बता दें कि रेहा खान ने अपनी म्युज़िक कंपनी आर सीरीज आर सिरीज से कई हिट गाने रिलीज किए हैं! रेहा खान एक एन.जी.ओ. फरिश्ता सोशल फाउंडेशन भी चलाती हैं! जिस के अंतर्गत वह जरूरतमंदों को राशन किट, स्वीट्स और ड्राई फ्रूट्स देकर मदद करती है. फ़िल्म अभिनेत्री और सोशल एक्टिविस्ट रेहा खान को दिव्यांगों की मदद करना पसन्द है!
________________



मुंबई ग्लोबल की ओर से 27वां मुंबई अवॉर्ड नाइट एवं फैशन शो भव्यता के साथ संपन्न .!

 मुंबई  - मुंबई ग्लोबल के तत्वावधान में 27वां मुंबई अवॉर्ड नाइट एवं फैशन शो का भव्य आयोजन मुंबई के प्रतिष्ठित इलीट बैंक्वेट हॉल में अत्यंत गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। इस मेगा इवेंट का आयोजन मुंबई ग्लोबल समाचार पत्र के सी.ई.ओ. राजकुमार तिवारी द्वारा किया गया, जिसमें फिल्म, टेलीविजन, संगीत, फैशन, मीडिया, समाजसेवा और व्यवसाय जगत की अनेक नामचीन हस्तियों ने शिरकत की। कार्यक्रम की जिम्मेदारी पुनीत आर. खरे (मयूरी मीडिया वर्क्स के ओनर) ने निभाई, जबकि मंच संचालन वैभव शर्मा ने प्रभावशाली अंदाज़ में किया। समारोह में वरिष्ठ पत्रकार चैतन्य पाडुकोण, अभिनेता राजू टोंक तथा समाजसेवी, अभिनेता व निर्माता डॉ. अजय सहाय की विशेष मौजूदगी रही। कार्यक्रम में वीआईपी गेस्ट के रूप में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त अभिनेता जे. ब्रैंडन हिल (ग्लोबल आइकॉनिक बॉलीवुड अभिनेता) उपस्थित रहे। वहीं को-ऑर्गनाइज़र के रूप में पुनीत ,आर. पी. शर्मा और वैभव शर्मा ने आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। विशेष अतिथि के रूप में मशहूर पार्श्व गायक बाली ब्रह्मभट्ट ने अपनी उपस्थिति से समारोह की शोभा बढ़ाई। इस भव्य आयोजन में तीन प्रमुख श्रेणियों में सम्मान प्रदान किए गए, जिनमें मुंबई ग्लोबल आइकॉनिक अवॉर्ड, ग्लोबल इंडिया डिवाइन अवॉर्ड / कॉन्टेस्ट तथा हिंदुस्तान रत्न अवॉर्ड शामिल रहे।हिंदुस्तान रत्न अवॉर्ड विजेता नताशा फर्नांडीज़ (फिल्म अंदाज़ 2 – सर्वश्रेष्ठ नकारात्मक भूमिका),अकाइशा वत्स (फिल्म अंदाज़ 2 – सर्वश्रेष्ठ मुख्य अभिनेत्री),मुंबई ग्लोबल आइकॉनिक अवॉर्ड विजेता संगीत निर्देशक राशिद खान, अभिनेत्री सुनीधि चौहान, अभिनेत्री पात्राली चट्टोपाध्याय, अंतरराष्ट्रीय गायिका अलका भटनागर, तथा बॉलीवुड, सैंडलवुड एवं नेपाली फिल्म अभिनेता कमल घिमिरे को सम्मानित किया गया। ग्लोबल इंडिया डिवाइन अवॉर्ड विजेता अभिनेत्री याशिका बसेरा और अभिनेत्री शुभति दास को यह सम्मान प्रदान किया गया। इस आयोजन के ब्रांड एंबेसडर के रूप में एंजेल टेटार्बे (मिस ग्लैमरफेस वर्ल्ड इंडिया, इंटरनेशनल पीस एंबेसडर – यूएसए, फैशन स्टाइल आइकन विजेता –जर्मनी), सुपर्णा कुमार, अन्नू सिंह, हीना खान, नीलम नारायण तथा फैशन कोरियोग्राफर शोनेट एंथनी बैरेटो रहे। कार्यक्रम में प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्टों को भी सर्टिफिकेट व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया, जिनमें ज़रीन शेख, फातिमा, अनीसा दलाल, निशरीन इलेक्ट्रिकवाला, क़ैसर फातिमा और फातिमा कपासी शामिल रहीं। विशेष अतिथि एवं विशिष्ट योगदान सम्मान,कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में अभिनेत्री अर्जुमन मुगल,अभिनेत्री अकीरा सिंह और प्रसिद्ध हास्य कलाकार रफीक शेख मौजूद रहे। मीडिया, समाजसेवा एवं विशिष्ट योगदान हेतु डॉ. अजय सहाय, वरिष्ठ पत्रकार चैतन्य पाडुकोण, डॉ. एम. आर. अंसारी (राष्ट्रीय अध्यक्ष, विश्व मानवाधिकार परिषद), वर्ल्ड ह्यूमन राइट्स काउंसिल), एडवोकेट डॉ. केवल कुमार (सीईओ, लियो मीडिया डिजिटल), संजीव कुमार (ब्यूरो चीफ, महाराष्ट्र एवं गोवा, स्वदेश न्यूज़ सैटेलाइट चैनल) तथा प्रियंका चौहान (अभिनेत्री, समाजसेविका एवं बॉली बोनांजा की संस्थापक) को सम्मानित किया गया। फैशन शो रहा आकर्षण का केंद्र,कार्यक्रम के दौरान आयोजित फैशन शो में देश-विदेश की प्रतिभाशाली मॉडल्स ने रैंप पर जलवा बिखेरा। रैंप पर अन्नू सिंह, हीना खान, सुपर्णा कुमार (मिस एशिया वर्ल्ड विनर 2025), नीलम नारायण, अभिनेत्री व डांसर कबीना महाजन, सपना सिंह, पूजा सिंह, बबीता मिश्रा, स्वाति सरोज और पूजा महेश ने शानदार प्रस्तुतियां दीं। 27वां मुंबई अवॉर्ड नाइट एवं फैशन शो कला, संस्कृति, फैशन और सम्मान का अद्भुत संगम साबित हुआ। यह आयोजन न केवल स्थापित कलाकारों को सम्मान देने का मंच बना, बल्कि उभरती प्रतिभाओं के लिए भी प्रेरणा का सशक्त स्रोत रहा।



Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard. ".