गोवरी उपक्षेत्र वेकोलि कोयला घोटाला, सीबीआई जांच करे .!

सब एरिया मैनेजर को निलंबित करें .. कोयला राज्यमंत्री से भाजपा कामगार मोर्चा प्रदेश महासचिव अजय दुबे की मांग .!

बल्लारपुर (का.प्र.) : भाजपा कामगार मोर्चा प्रदेश महासचिव अजय दुबे ने केंद्रीय कोयला राज्यमंत्री श्री सतीशचंद्र दूबे से नई दिल्ली स्थित उनके आवास पर मुलाकात कर बल्लारपुर क्षेत्र के गोवरी उपक्षेत्र में करोड़ों के कोयला घोटाले की जांच सीबीआई से करवा सब एरिया मैनेजर को निलंबित करने संबंधी निवेदन सौंपा.मंत्री महोदय ने विषय का अध्ययन कर यथोचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया.
दरअसल गोवरी उपक्षेत्र में उपक्षेत्रीय प्रबंधक की सांठगांठ से निजी पार्टियों को अवैध रूप से करोड़ों रुपए का लाभ पहुंचाया जा रहा है. क्रैश कोल के DO के बावजूद क्रेशर बंद रख सीधे कोल स्टॉक से कोयला उपलब्ध कराया जा रहा है. निचले दर्जे का डिलीवरी आर्डर होने के बावजूद उत्तम दर्जे का कोयला दिया जा रहा है.बेहतर,कोयले के लिए नीचे से ऊपर तक अधिकारियों को साइनिंग अमाउंट दी जाती है, यही नहीं कोल स्टॉक से कैमरा हटा लिया गया है ताकि सबूत नहीं मिल सके. सब एरिया मैनेजर की मेहरबानी से अवैध रूप से कोल स्टॉक और खदान परिसर में बड़ी संख्या में कोल तस्करों का जमावड़ा रहता है. यदि सीबीआई से जांच हो तो सच्चाई सामने आ जाएगी.



Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard.