सिस्टा की WCL प्रबंधक के साथ भेट.!

बल्लारपुर (का.प्र.) : कोल इंडिया एस.सी - एस.टी एम्प्लॉइज एसोसिएशन (सिस्टा) के राष्ट्रीय पदाधिकारीयोकी वेकोली (WCL) प्रबंधन के साथ औपचारीक भेट. माननीय श्री.मनोज कुमार साहब, अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक, WCL, माननीय श्री. जे. पी. द्विवेदी साहब, डायरेक्टर पर्सनल एंड डॉयरेक्टर टेक्निकल एवं (आगामी CMD) WCL मुख्यालय, नागपूर मे कोल इंडिया एस.सी - एस.टी एम्प्लॉइज एसोसिएशन (सिस्टा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री.सुबोध कुमार साहब, राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष श्री. दिनानाथ उपासक, राष्ट्रीय महासचिव श्री. परमहंस प्रसाद, राष्ट्रीय कोषाद्यक्ष श्री. के. के. जोशी एवं WCL के अध्यक्ष, डॉ. सुरेश डि. घरडे, महासचिव श्री. कुमार एम. गोगुलवार एवं कोषाध्यक्ष श्री. प्रभाकर गोंडाने एवं श्री. रामदेव जी ने WCL के प्रबंधन के साथ भेट की औंर पुष्प गुच्छ एवं सन्मान चिन्न देकर औपचारीक भेट एवं बधाई दि। अगले दिन श्री. इलियास हुसेन साहब, क्षेत्रीय महाप्रबंधक, माजरी क्षेत्र श्री. यु. सी. गुप्ता साहब, क्षेत्रीय महाप्रबंधक, वणी नार्थ क्षेत्र एवं श्री. हर्षद दातार साहब क्षेत्रीय महाप्रबंधक,चंद्रपूर क्षेत्र एवं अन्य प्रबंधन अधिकारियों एवं सिस्टा के समस्त पदाधिकारीयो के साथ भेट की।

Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard.