वैभव कॉन्वेंट स्कूल के बच्चो ने बनाए पेपर बैग..!

बल्लारपुर (का.प्र.) - स्थानीय  वैभव कान्वेंट स्कूल में 12 जून पेपर बैग दिवस के उपलक्ष्य में स्कूल के छात्रों ने पेपर बैग बनाने की कला सीखी। इस अवसर पर स्कूल के अध्यक्ष श्री हेमंत मानकर सर ,सचिव रजिया खान मैम, स्कूल डायरेक्टर सौ. सुरेखा मिश्रा(पांडेय) मैम, स्कूल के  मुख्याध्यापक  श्री.विजय शिंदे सर , सभी अध्यापकगण, कर्मचारी एवम विद्यार्थीगण उपस्थित थे। स्कूल के  एजुकेशन डायेक्टर श्रीमती  सुरेखा मिश्रा (पांडेय) मम ने छात्रों को  पेपर बैग का उपयोग एवम उनके द्वारा पर्यावरण को होनेवाले फायदे के बारे में  बताकर ,सामाजिक मूल्यों की जानकारी दी।कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका  ज्योति बजगोती एवं आभार प्रस्ताव  प्रेरणा गुरुकुंटावार मैडम ने किया। इस तरह छात्रों ने एक नई कला सीखी।

Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard. ".