वैभव कॉन्वेंट स्कूल में 75 वा अमृत महोत्सव मनाया गया..!


बल्लारपुर (का.प्र.) - स्थानीय वैभव कान्वेंट स्कूल में दिनांक 15 अगस्त सोमवार को स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस कार्यक्रम में स्कूल के संस्थापक माननीय हेमंत मानकर सर,सचिव रजिया खान मम, स्कूल व्यवस्थापन समिती के सदस्य असलम खान सर, श्रीमती फरजाना शेख मम,स्कूल के शिक्षा विभाग प्रमुख सुरेखा पांडे मॅम,स्कूल के मुख्याध्यापक नमस्ते विजय शिंदे स्कूल की उपमुख्यापिका संगीता कातकर, शिक्षकगण,विद्यार्थी एवं पालकगण आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे, स्कूल के संस्थापक हेमंत मानकर सर के द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई,स्कूल के छात्रों द्वारा विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया,जिसमें बच्चो ने स्वतंत्रता दिवस पर भाषण, देश भक्ति पर आधारित ड्रामा एवं नृत्य प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन संगीता कातकर तथा आभार प्रदर्शन शिक्षिका प्रणाली गोरघाटे ने किया इस तरह स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम संपन्न हुआ।

Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard. ".