दयाशंकर तिवारी जी द्वारा सुनाए गए प्रसंग विश्व रिकॉर्ड से कम नही..!

नागपुर शहर के पूर्व महापौर दयाशंकर तिवारी जी ने विश्वरिकॉर्ड  जैसे प्रस्तुत किये क्रांतिवीरों के प्रसंग ..!

नागपुर (प्रा.राहुल जी.गौर) - भारत को आजाद हुए 75 वर्ष पूर्ण होने पर संपूर्ण भारत मे 75 वा आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इसी कड़ी मे नागपुर शहर के पूर्व महापौर वक्तव्य के धनी दयाशंकर तिवारी जी ने 75 वा आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत 75 क्रांतिवीरों के 75 रोचक प्रसंग बिना रुके बिना पानी पिये पुर्ण चार घंटे रोचक प्रसंग सुनाए जिस तरह बिना पानी पिये चार घंटे नागपुर शहर के पूर्व महापौर दयाशंकर तिवारी जी ने प्रसंग सुनाएँ वे विश्व रिकॉर्ड से कम नही माने जा सकते.नागपुर स्थित कविवर्य सुरेश भट सभाग्रह रेशिमबाग यहाँ नागपुर महानगर पालिका व राज की बात फेसबुक लाइव एवं लोटस्  कल्चरल एंड स्पोर्ट एसोशिएशन के सयुक्त तत्वाधान में 75 वा आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे मुख्य प्रस्तुत करता के रूप मे नागपुर शहर के पूर्व महापौर दयाशंकर तिवारी थे उन्होंने क्रांतिविरों के प्रसंग में आदिवासी जनजाती से स्वतंत्रसेनानी क्रम में सिद्धू मुर्मू  मांझी बुधू भगत राजा पुंजा भील सुरेंद्र साय तेलंगा खड़ीया टंट्या भील बिरसा मुंडा(निषाद मल्हार) रानी गाइदिनल्यु अल्लूरी सीताराम राजू वैसे ही 1857 के युद्ध के समय के प्रख्यात मंगल पांडे धनसिंह गुर्जर तात्या टोपे नाना साहब पेशवा झासिकी रानी लक्ष्मीबाई झलकारी बाई गूलाम गोस (तोपचि) बेगम हजरत महल करिमि ( रायफल ट्रेनर) उदादेवी पासी अजीजन बाई अवंतीबाई लोधी इनके प्रसंग सुनाने के बाद दयाशंकर तिवारी जी ने प्रांतअनुसार प्रसंग सुनाएँ जिसमे पंजाब प्रांत से भाई मतिदास सतीदास, दयाला बंदा बेरागी सरदार हरीसिंह नलवा भाई परमानंद लाला हरदयाल करतारसिंह सराभा हरनाम सिंह सैनी लाला लाजपतराय ऊधम सिंह मदनलाल ढिंगरा सुखदेव थापर शिवराम राजगुरु  भगत सिंह अजीज सिंह उसी तरह महाराष्ट्र प्रांत से लहुजी साडवें वासुदेव बलवंत फडके बाबु गेनु सेद पांडुरंग सदाशिव खान खोजे चाफेकर बंधु शंकर महाले शहीद कृष्णराव काकड़े इनके प्रसंग प्रस्तुत किये उसके बाद बाला मापारी  कुंवर सिंह भीखाजी कामा श्याम जी कृष्ण वर्मा हैमू कालाणी संगोली रायन्ना वेलु नचीयारों मातंगीनी हाजरा केदारेश्वर सेन गुप्ता सूर्य सेन प्रीतिलता वाददेदार  कल्पना दत्त  तारकेश्वर दस्तिदार भूगेस्वरी देवी फुकन शचीन्द्रनाथ सान्याल वाघा जतिन जतिन्द्र दास विपिन चंद्र पाल राजबीहारी बोस खुदीराम बोस चीतरंजन दास वासंती देवी भगवती चरण बोहरा दुर्गा भाभी कैप्टन लक्ष्मी सहगल प्रेम सहगल गुरुबख़्श सिंह ढिल्ला शाहनवाज खान राजेंद्रसिंह लाहीड़ी चंद्रशेखर आजाद  पंडित रामप्रसाद बिस्मिल अशफाक उल्ला खा इन सभी 75 क्रांतिविरों के प्रसंग सुनाएँ उन के सुनाएँ प्रसंग से संपूर्ण सभाग्रह मे उपस्थित श्रोतागण देशभक्ति से ओतप्रोत हो गए।

Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard. ".