बल्लारपुर (का.प्र.) - केंद्रीय रेल एवं कोयला राज्य मंत्री श्री रावसाहेब दानवेजी से उनके निवास स्थान सफदरजंग नई दिल्ली में मुलाकात कर कुर्ला बल्लारशाह ट्रेन को डेली,काजीपेठ पुणे ट्रेन को सप्ताह में तीन दिन करने, नागपुर रेल मंडल के महत्वपूर्ण स्टेशनों का जल्द विकास करने आदि संबंधी निवेदन सौंपा.मंत्री महोदय ने सभी विषयों को गौर से सुनते हुए सकारात्मक प्रतिसाद दिया.