श्री सुभाष पारदी सम्मानित .!

बल्लारपुर (का.प्र.) - कोल इंडिया एस.सी - एस.टी एम्प्लॉइज एसोसिएशन 'सिस्टा' के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने माननीय श्री. सुभाष पारदी जी राष्ट्रीय अनुसूचीत जाति आयोग के सदस्य, भारत सरकार, नई दिल्ली जी को पुष्प गुच्छ देकर उन्हें सम्मानित किया। इस औपचारिक महत्वपूर्ण अवसर पर 'सिस्टा'  के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री. कुमार एम. गोगुलवार ने 'कोल इंडिया लिमिटेड'  कंपनी में कार्यरत एस.सी - एस.टी कर्मचारियों के समस्याओं पर चर्चा हुई एवं मांग पत्र प्रेषित करते हुए समस्याओ का समाधान पूर्ण करने हेतू आग्रह किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard.