बल्लारपुर (का.प्र.) - कोल इंडिया एस.सी, एस.टी एम्प्लॉइज एसोसिएशन 'सिस्टा' के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने माननीय श्री. भुवन भूषण कमल जी राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार को पुष्प गुच्च देकर उन्हें सम्मानित किया। इस औपचारिक महत्वपूर्ण अवसर पर 'सिस्टा' के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री. कुमार एम. गोगुलवार ने 'कोल इंडिया लिमिटेड' कंपनी में कार्यरत ओ.बी.सी. कर्मचारियों के समस्याओं पर चर्चा कर मांग पत्र प्रेषित करते हुए समस्याओ का समाधान पूर्ण करने हेतू आग्रह के साथ विनंती की।