नगर प्रशासन की अनदेखी का खामियाजा भुगत रही हैं जनता बेचारी.!
बल्लारपुर (का.प्र.) : ज्ञात हो हमारे बल्लारपुर नगर के बस्ती विभाग में ठीक बीचोबीच महात्मा गांधी जी के स्मारक (स्टेच्यू) के साथ आम जनता के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए एक गार्डन जिसमें व्यायाम के साहित्य का रख रखाव कर सौंदर्यीकरण किया गया था। आज वही गार्डन अपनी बदहाली पर रो रहा हैं।
नगर प्रशासन के मुख्याधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों की इस गार्डन की ओर अनदेखी अपने आप में प्रश्नांकित चिन्ह साबित हो रही हैं। हम आपको बता दे कि, आए दिन इस चौराहे पर बड़े बड़े राजनेताओं एवं कई कार्यक्रमों का भव्य दिव्य आयोजन भी हुआ करता हैं। लेकिन किसी भी पक्ष - विपक्ष के पार्टी का इस गार्डन से उठनेवाली पेशाब और शौच की उठती हुई गंध की ओर ध्यान न जाना अपने आप में एक प्रश्न निर्माण कर रहा हैं।
सुबह सुबह खुद नगर प्रशान के कर्मियों के साथ साथ आम जनता इस गार्डन में मूत्र विसर्जन और शौच करते पाए जाते हैं। ऐसे में महात्मा गांधी स्मारक (स्टेच्यू) की दुर्गति से तो अच्छा है कि, स्टेच्यू वहां से हटाकर उस गार्डन को सुलभ शौचालय घोषित कर दिया जाए।
इतना ही नहीं रोज रात इस गार्डन में स्टेच्यू के ठीक पीछे के हिस्से में अवैद्य रूपी जुआ, शराब सेवन, ताश की बाजी इत्यादि आदि अनेक अनैतिक कामों को भी अंजाम दिया जा रहा हैं। व्यायाम के काफी उपकरणों को भी क्षति पहुंचाकर उसे भंगार में बेच दिया गया हैं।
इसके अलावा हर हफ्ते बस्ती विभाग में प्रति रविवार को सब्जी बाजार बड़ी मात्रा में यहां भरता हैं, बाजार करने वाले और लगानेवालो को यदि मूत्र विसर्जन करना होता हैं तो वे इसी गार्डन में जाकर तृप्त होते हैं।
जिससे उससे उठने वाली दुर्गंध वहां से गुजरनेवाले यात्रियों का सरदर्द बनी हुई हैं। चंडिका एक्सप्रेस ने सूत्रों से मिली जानकारी को उजागर करने का संकल्प कर नगर प्रशासन तथा बल्लारपुर के विधायक मा.श्री सुधीरभाऊ मुनगंटीवार को इस ओर विशेष ध्यान देकर कड़ी से कड़ी कारवाई कर पुनश्च इस महात्मा गांधी स्मारक गार्डन का पुनः सौंदर्यीकरण कर जनता की सेवार्थ शुरू करने की अपील की हैं।

