मुल (वि. प्र.) : सावित्री बाई फुले एंव राजमाता जिजाऊ की संयुक्त जयंती विषमता निर्मुलन दल , मुल की ओर से आयोजित " चिंतन महोत्सव - 24 " कार्यक्रम के दौरान स्थानिय विश्वकर्मा सभागृह में मनाई गयी.
आयोजित कार्यक्रम के प्रमुख मार्गदर्शक कल्पना मडावी, स्वाती घुटके,रेखा आडे,शारदा बंडावार,काजल दुधे,पार्वता बैरेवार ने अपने अनमोल विचार रखे.कार्यक्रम के अध्यक्षीय स्थान से अपने मार्गदर्शन पर भाषण मे प्रा.वंदना खोबरागडे ने कहा के जिनकी जयंती आज हम मना रहे है उनकी जयंती क्यों मनाई जानी चाहिए और मनाने के पिछे उद्देश्य क्या होना चाहिए इस पर अपने भावनात्मक विचारों को रखते हुए असरदार मार्गदर्शन किया.
कार्यक्रम की प्रमुख मार्गदर्शक कल्पना मडावी ने अपने मार्गदर्शन पर भाषण में कहा के फुले दांपत्य मानवतावाद के पुरस्कर्ता थे महिलाओं ने उनका मानवतावाद अंतरमन से स्विकार करना चाहीए.मंच पर अन्य प्रमुख वक्ताओं ने अपने मार्गदर्शन पर प्रभावी भाषण दिए. कार्यक्रम का संचालन बादल मोहुर्ले ने किया और उपस्थितो तथा कार्यक्रम के सफलतार्थ परिश्रम कर्ता कार्यकर्ताओं आभार स्विटी रामटेके ने मान.