नागपुर (वि.प्र.) : निषाद भोई केवट कहार समाज के आराध्या गुरु महर्षी नाथूबाबा जयंती के उपलक्ष मे निषाद नगरी भोईपुरा एवं खदानपुरा नागपूर यहा भोई समाज पंच कमेटी द्वारा दिन गुरुवार दिनांक 30 जनवरी 2025 को चित्रकला स्पर्धा का आयोजन किया गया. स्पर्धा मे प्रथम पुरस्कार हर्ष हरिश्चन्द गौर,मनशवी सागर गौर, द्वितीय पुरस्कार परुल एम गौर,तन्वी सागर गौर,तृतीय पुरस्कार भूमिका महेश गौर,याचिका सुरज धुरिया ने प्राप्त किया.स्पर्धा को सफल बनाने सचिव राहुल जी गौर, अध्यक्ष नंदकिशोर गौर, पूर्व अध्यक्ष किशोर करतार, कला नायक, मनीष बाथो, मोतीलाल गौर, राधा गौर, अनिता प्रल्हाद गौर, निर्मला गौर ने श्रमदान किया.