बल्लारपूर (का.प्र.) : चिंतामणी ग्रुप ऑफ इन्स्टिट्यूशन्स बल्लारपूर की ओर से आज दिनांक 2 फेब्रुवारी 2025 को गोंडराजे बल्लारशाह नाट्यगृह, पेपर मिल कला मंदिर समीप ठीक ४ बजे 25 वां रौप्य महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
इस आयोजित कार्यक्रम में मा. डॉक्टर दिलीप पेशवा (प्रोफेसर मेटलर्जिकल एंड मैटेरियल इंजीनियरिंग डीन, फैकल्टी वेलफेयर व्ही एन आय टी नागपुर) कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप में अपना स्थान सुशोभित करेंगे।
ठीक उसी प्रकार मा. डॉक्टर प्रशांत बोकर (कुलगुरु गोंडवाना विद्यापीठ गडचिरोली), मा. श्री गणेश जी शिंदे (प्रेरणादाई व्याख्याते), मा. डॉक्टर विजय आईचवार (माझी कुलगुरु गोंडवाना विद्यापीठ गडचिरोली), मा. डॉक्टर गौरी शंकर पाराशर (माझी प्रकुलगुरु रा. तु. म. नागपूर विद्यापीठ नागपुर), मा.डॉक्टर आर जी भोयर (माझी व्यवस्थापन परिषद सदस्य, सिनेट सदस्य राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपूर विद्यापीठ नागपुर) प्रमुख अतिथी के स्थान पर उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सुशोभित करेंगे।
इस नियोजित कार्यक्रम में चिंतामणि ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन की संचालिका श्रीमती शुभांगी वसंत दोंतुलवार, डॉक्टर प्राजंलि आईंचवार, सौ. रूपाली स्वप्निल दोंतुलवार, श्री स्वप्निल वसंत दोंतुलवार, प्राध्यापक मनीष पोतनुरवार, प्राध्यापक प्रशांत दोंतुलवार तथा अध्यक्ष, सचिव समस्त संचालक मंडल, समस्त कर्मचारी वृंद, चिंतामणि ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन बल्लारपुर ने निमंत्रित मेहमानों से अपील कि है कि वे बड़ी संख्या में उपस्थित रहकर इस आयोजित स्नेह मिलन कार्यक्रम को सुशोभित करें।