लोकमान्य जन कल्याण शिक्षण संस्था के शिक्षक होंगे पुरस्कारीत.!


नागपुर (वि.प्र.) : लोकमान्य जन कल्याण शिक्षण संस्था द्वारा संचालित ज्योतिबा जूनियर कॉलेज नंदनवन नागपूर के कॉमर्स विभाग शिक्षक प्रा. राहुल गौर समाजरत्न एवं संत जगनाड़े जूनियर कॉलेज कलमना रोड चिखली नागपूर में कार्यरत शिक्षक प्रा.रवि बारापात्रे क्रीडारत्न से माणुसकी मल्टीपर्पज फाउंडेशन मलकापूर जिला बुलडाणा द्वारा ११ फरवरी २०२४ को पुरस्कारीत किए जाएंगे! प्रा. राहुल जी गौर करीबन २० वर्षो से अपने समाज के उत्थान के लिए विभिन्न गतिविधीयों में सम्मिलित रहे है! इसके पहले वे समाजसेवा के लिए गणेश रहिकवार फिल्म्स एंड इंटरटेन्मेंट चंद्रपूर द्वारा महाराष्ट्र आयकॉन अवार्ड एवं मानव विकास परिषद मुंबई द्वारा प्राइड ऑफ इंडिया महाराष्ट्र गौरव अवार्ड से सम्मानित हो चुके है. उसीतरह प्रा.रवि बारापात्रे क्रीडा क्षेत्र में योगदान के लिए सम्मानित हो चुके है.

Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard.