मुल (नासीर खान) : शालेय पोषण दिन के अवसर पर कृषि उत्पन्न बाजार समिती मुल की ओर से सामुहीक भोजन का आयोजन स्थानिय नव- भारत कन्या विद्यालय में किया गया था जिसमें शाला की 400 से 500 छात्राओं ने सामुहिक आनंददायी भोजन का लाभ उठाया. मुल मे प्रथम ही शालेय पोषण दिन के अवसर पर ईस प्रकार के भोजन का आयोजन कर मुल बाजार समिती ने एक स्त्युत्य उपक्रम को अंजाम दिया है जिसकी हर स्तर से सराहना की जाने लगी हैं.भोजन मे स्वादिष्ट मसाला भात बुंदी के लड्ड का भोज दिया गया यह भोज सामुहीक होने और वह भी शाला में होने से छात्राओं मे एक अलग ही उत्साह देखा गया.
आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर नव भारत कन्या विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अल्का राजमलवार, सहाय्यक शिक्षक विजय सिध्दावार एंवम् शाला के शिक्षक शिक्षिका प्रमुखता से उपस्थित रहीं तथा ईस अनोखे उपक्रम के आयोजक बाजार समिती के सभापती राकेश रत्नावार, उप सभापती राजेंद्र कन्नमवर, संचालक घनश्याम येनुरकर, किशोर घडसे, संदीप मोहबे तथा विष्णु सादमवार कार्यक्रम के अंत तक उपस्थित रहे.