नागपुर में सिस्टा संगठन के साथ बैठक सम्पन्न .!

चंद्रपुर (वि.प्र.) : Shri Jatothu HussainHon'ble Member National Commission for Scheduled Tribes (NCST) Government of India के साथ दि.29/7/2024 को वेकोलि (WCL) मुख्यालय, नागपुर में सिस्टा संगठन के साथ बैठक सम्पन्न हुई! जिसमें सिस्टा के माननीय अध्यक्ष डॉ. सुरेश डी. घरडे साहब,महाप्रबंधक,( Mining/QC)WCL,HQ, एवं श्री कुमार एम.गोगुलवार, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह महासचिव,सिस्टा,WCL , अध्यक्ष जी ने माननीय श्री Jatothu Hussain जी के समक्ष सिस्टा के प्रलंबित अनसुलझे मांगो को उनके समक्ष पेश किया और उनपर चर्चा हुई! जो निम्न प्रकार है! 1. भारतीय संविधान के शिल्पकार महामानव भारतरत्न डॉ. भीमराव रामजी आंबेडकर जी की 6.5 फिट ऊंची पूर्णाकृत प्रतिमा WCL मुख्यालय, नागपुर के प्रांगण में स्थापित करने के संबंध में ! 2. WCL मुख्यालय, नागपुर के मुख्य प्रवेश द्वार से 50 मीटर की दूरी पर एक चौक है उस चौक को भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर WCL चौक के नाम घोषित करने एवं बाबासाहब की भव्य प्रतिमा स्थापित करने एवं चौक का सुंदर सौंदर्यकरण करके उसका  अनावरण करने के संबंध में चर्चा हुई.
Shri.Jatothu Hussain  ने प्रबंधन को मांगो को अविलंब पूरा करने के निर्देश दिए.

Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard.