ट्रेवल्स के 5 और ट्रक मे बैठे 3 की घटना स्थल पर ही मृत्यू .!
मुल (नासिर खान) : नागपुर से मुल की ओर आ रही मां दुर्गा ट्रवल्स बस 1686 का नागपुर मार्ग पर तास भिवापुर के बिच एक बडा हादसा हुवा. दुर्घटना में ट्रवल्स के 6 तथा ट्रक मे रहे 3 ऐसे कुल 8 लोगों की दुर्घटना स्थल पर ही मृत्यू हो गयी और अनेकों के घायल होने के साथ साथ कुछ की हालत चिंतजनक होने की जानकारी प्राप्त हुई है.
दुर्घटना का कारण नागपुर से आरही तेज़ रफ्तार ट्रवल्स मां दुर्गा और बाई ओर के मार्ग से मेन रोड पर आरहा तेज रफ्तार ट्रक भिड जाने पर ट्र्क पलटी और ट्रवल्स का लेफ्ट पुरा चुरा हो गया. गंभीर जख्मीयों को उपचार हेतू कुछ को नागपुर हलाया गया.
मां ट्रवल्स नागपुर से 9 बजे छुटी थीऔर लगभग 11बजे के करीब तास नामक ग्राम के पास यह हादसा हुआ.दुर्घटना स्थल पर भारी हुजुम जिसमे अनेको को सेवा कराते और मृतकों के परिवार को रोते अलाप करते देखा गया.