चलती बस के गेट‌ का लॉक खुलने पर गिर पडे छात्र छात्रा .!

एस टी डेपो मे बसों के कामकाज पर लग रहे सवालिया निशान .! मुल में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था में चंद्रपुर रेफर .!

मुल (नासीर खान) : चंद्रपुर से गडचिरोली की ओर जा रही एस टी बस का गेट खुल जाने से दो शालेय छात्र गिर पडे जिन्हे गंभीर चोटें आईं, जिन्हे चालक ने मुल ग्रामिण रूगनालय मे भर्ती कराया.यह दि. सुबह लगभग 10.30 से 11 बजे के बिच की है.  मुल ग्रामिण रुग्नालय मे प्राथमिक उपचार के बाद दोनो छात्रों को चंद्रपुर जिला सामान्य रूग्नालय मे रेफर किया गया.
एसटी बस  क्र .एम एच 40 एन 8525 जिसमे चंद्रपुर से ही गर्दी थी हर बस स्टाप से चढने वाले छात्र छात्राएं और यात्री  गेट तक खडे थे.डोनी फाटे के आसपास अचानक बस का गेट खुल गया और जोसवा रोहिदास निकोडे (14)नामक छात्र निवासीआगडी और श्वेता गंगाधर सोयाम(18 ) निवासी जानाला नामक छात्रा गेट से लगे खडे थे.गेट का लाक बराबर ना होने से  चलती गाडी मे गेट अचानक खुल गया और अपनी रफ्तार से चल रही बस से दोनों छात्र गिर पडे.चालक ने बस कंट्रोल कर बस लेफ्ट साईड मे खडी कर दी. 
छात्र  नवभारत विद्यालय का तथा छात्रा के आयटीआय आकापुर का होना बताया गया. ईस घटना ने एसटी डेपो के कामकाज की पोल खोल दी, जहां बसों की  रिपेअरींग पर ध्यान नही दिया जाता. कहा जाता है की बसों के चालक द्धारा लागसिट पर रिपोर्ट डालने के बाद भी बसों का काम नही किया जाता. ईस एक  घटित घटना ने एसटी डिपो के कामकाज पर सवालिया निशान लगा दिया है.आज चलती गाडी में गेट खुल गया है भविष्य में स्टेअरींग हाथ मे और कभी चक्के निकल कर भागते हुए देखने को मिल सकते है.

Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard.