चित्रपट आघाड़ी का "भाऊ" को समर्थन एवं भाजपा में प्रवेश ..!

बल्लारपुर (का.प्र.) : चंद्रपुर जिल्हे के बल्लारपुर शहर निवासी श्री गणेश रहिकवार यह पिछले 35 वर्षों से नाट्य रंगमंच पर अपने कला के रंग बिखेरते चले आ रहे है। उनकी सबसे बेहतरीन क्रमशः दो फिल्में "अवनी, (बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ) एवं "तुझा संसार आई, (नेत्र दान पर आधारित) फिल्मों को भारत की सर्वश्रेष्ठ फिल्म घोषित कर उन्हें  "राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से विभूषित किया जा चुका है।
ज्ञात हो उन्होंने अब तक कुल 60 से भी अधिक सामाजिक, पारिवारिक एवं प्रबोधनात्मक शॉर्ट (लघु) फिल्मों का निर्माण निर्देशन किया हैं। जिसके फलस्वरूपी उन्हें अब तक कई जीवन गौरव, कला गौरव, युवा निर्माता, उत्कृष्ट निर्देशक, बेस्ट रायटर के अवार्ड्स से नवाजा जा चुका है।
इसी की आधारशिला पर आज बल्लारपुर ही नहीं अपितु फिल्म इंडस्ट्रीज में उन्हें जूनियर सुभाष घई के नाम से जानने पहचानने लगे है जिसकी बुनियाद पर श्री गणेश रहिकवार का नाम आज OMG इंडियन बुक्स ऑफ रिकॉर्ड में सम्मिलित किया गया है।
हम बता दे कि श्री गणेश रहिकवार कला क्षेत्र में रुचि रखने के साथ साथ उनकी समाज सेवा में भी अच्छी खासी रुचि रही है। वे बल्लारपुर स्थित कई सामाजिक NGO's के अलावा प्रभु श्री साईं सेवा संस्थान के सदस्य होने के नाते संस्था द्वारा विविध सामाजिक उपक्रमों में वे हमेशा ही अग्रसर रहे है।
इसी के चलते वे कई बार नगर के वार्ड चुनाव में भी प्रतिभागी हो चुके है। आज उन्होंने स्वयं निर्मित "ड्रीम प्वाइंट आर्टिस्ट एसोसिएशन, एवं "राष्ट्रवादी कला विकास चित्रपट आघाड़ी, के तमाम पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा ना.सुधीर मुनगंटीवार जी के हस्ते भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो उन्हें अपना और अपनी टीम का नि:स्वार्थ  समर्थन जाहिर कर "भाऊ" के चुनावी प्रचार में एकजुटता के साथ प्रचार यंत्रणा में शामिल हुए है। श्री गणेश रहिकवार ने खुदको एवं सारी टीम को भाजपा में प्रवेश करवाने हेतु ना. सुधीर मुनगंटीवार जी का हृदय से आभार व्यक्त किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard.