ZRUCC सदस्य अजय दुबे जी के प्रयासो से नंदीग्राम एक्सप्रेस का स्थानीय बर्थ कोटा बढ़ा .!

बल्लारपुर (का.प्र.) : पूर्व कैबिनेट मंत्री विधायक श्री सुधीरभाऊ मुनगंटीवार के मार्गदर्शन में अजय दुबे सदस्य ZRUCC मध्य रेलवे मुंबई को बल्लारशाह मुंबई CSMT नंदीग्राम एक्सप्रेस में स्थानीय इमरजेंसी EQ कोटा बढ़ाने में सफलता मिली है.इससे यात्रियों को बड़ी राहत मिली है.विगत वर्ष उन्होंने तत्कालीन DRM श्री मनीष अग्रवाल तथा श्री रामकरण यादव GM मध्य रेलवे मुंबई से मुलाकात कर कोटा बढ़ाने का अनुरोध किया था.इसके लिए उन्होंने श्री धर्मवीर मीणा महाप्रबंधक मध्य रेलवे मुंबई, श्री विनायक गर्ग DRM नागपुर तथा श्री अमन मित्तल सीनियर डीसीएम नागपुर का आभार व्यक्त किया है.
उल्लेखनीय है कि नंदीग्राम एक्सप्रेस पहले आदिलाबाद से मुंबई चलती थी,बाद में 16 मार्च 2024 से इसे बल्लारशाह से प्रारंभ किया गया था,लेकिन बावजूद इस के बल्लारशाह से स्लीपर में थर्ड एसी में 4 बर्थ का ही कोटा था.जबकि सेकंड एसी में कोटा यहां से न हो कर चंद्रपुर से था.अब स्लीपर में 4 की बजाय 32 बर्थ, थर्ड एसी में की 2 की बजाय 16 बर्थ, सेकंड एसी में 4 बर्थ, तथा फर्स्ट एसी में 4 बर्थ का कोटा आवंटित किया गया है.साथ ही आज से नंदीग्राम का नंबर अब 11402 की बजाय 11002 हो गया है .जिसका नोटिफिकेशन भी जारी हो चुका है.
अजय दुबे (सदस्य: ZRUCC मध्य रेलवे मुंबई) 
अध्यक्ष : रेलवे पैसेंजर वेलफेयर एसोसिएशन ऑल इंडिया


Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard.