नई रेल नीति से विधायक श्री सुधीरभाऊ मुनगंटीवार अवगत होगे - अजय दुबे

बल्लारशाह - चंद्रपुर रेलवे स्टेशन हेतु नई रेल नीति से विधायक श्री सुधीरभाऊ मुनगंटीवार को अवगत कराया जाएगा - अजय दुबे सदस्य ZRUCC मध्य रेलवे मुंबई .!

बल्लारपुर (का.प्र.) : चंद्रपुर रेलवे स्टेशन को कोचिंग टर्मिनस सुविधाओं के रूप में विकसित कर यहां से शुरू होने वाली महत्वपूर्ण ट्रेनों को  चंद्रपुर से प्रारंभ करने के रेल प्रशासन के प्रयासों से स्थानीय विधायक श्री सुधीरभाऊ मुनगंटीवार को अवगत कराया जाएगा.यह जानकारी रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति ZRUCC मध्य रेलवे मुंबई के सदस्य तथा नमो रेलवे पैसेंजर वेलफेयर एसोसिएशन ऑल इंडिया के अध्यक्ष कामगार नेता अजय दुबे ने दी है.
अब रेल प्रशासन ने बल्लारशाह रेलवे स्टेशन की बजाय चंद्रपुर को ज्यादा विकसित करने का निर्णय कर कार्य शुरू भी कर दिया है.इस कदम से यहां महत्व कम हो सकता है ? जिसके तहत काजीपेठ पुणे, नंदीग्राम एक्सप्रेस,तथा बल्लारशाह कुर्ला LTT एक्सप्रेस को चंद्रपुर से प्रारंभ करने की योजना बनाई है, जिसका स्पष्ट संदेश मध्य रेलवे नागपुर जनसंपर्क विभाग ने 11 जुलाई की जारी आधिकारिक प्रेस नोट में भी दी है. यदि चंद्रपुर को ही डेवलप करना था तो बल्लारशाह में 8 करोड़ की पिट लाइन क्यों बनाई गई ? जिसका आंशिक उपयोग ही हो रहा है. बल्लारशाह को भी विकसित किया जा सकता है. सूत्रों के अनुसार चंद्रपुर रेलवे स्टेशन को टर्मिनस के रूप में विकसित करने के लिए करीब 350 करोड़ रु का प्रावधान किया गया है, जिसके तहत दो पिट लाइन, तीन लूप लाइन प्लेटफार्म की 3 से 8 करना सहित आवश्यक कोचिंग सुविधाओं का निर्माण किया जायेगा. 
1929 से प्रारंभ बल्लारशाह रेलवे स्टेशन का शुरू से ही महत्व रहा है, यह इस मार्ग पर मध्य रेलवे का अंतिम स्टेशन तथा दक्षिण मध्य रेलवे तेलंगाना की ओर से पहला स्टेशन पड़ता है. जहां से प्रति दिन करीब 135 ट्रेन  के आस पास मालगाड़ीयो, यात्री ट्रेनों और तीन चार हजार यात्रियों का आवागमन होता है.करीब 1500 करोड रु. का राजस्व इस स्टेशन से मिलता है. स्थानीय विधायक पूर्व मंत्री श्री सुधीर भाऊ मुनगंटीवार के प्रयासों से नागपुर सिकंदराबाद वन्दे भारत शुरू हुई.इंटर चेंज पॉइंट होने से स्टेशन परिसर में रनिंग रुम, लोको पायलट गार्ड,लॉबी अस्पताल,GRP पुलिस चौकी आदि सुविधाएं हैं.
इस स्टेशन को भी विकसित कर नई पुरानी ट्रेनें शुरू की जा सकती थीं. आवश्यकतानुसार भूमि अधिग्रहण भी किया जा सकता है.अब बल्लारपुर वासियों  तथा राजूरा तहसील, गढ़चांदूर कोरपना औद्योगिक क्षेत्र में बड़ी संख्या में रहनेवाले प्रवासियों को ट्रेन पकड़ने चंद्रपुर जाना पड़ेगा.
रेल प्रशासन से अनुरोध है कि वो चंद्रपुर स्टेशन को जरूर विकसित करें लेकिन बल्लारशाह  यह नागपुर डिविजन का अंतिम स्टेशन होने से इसे ज्यादा विकसित कर यहीं से सारी ट्रेन रवाना करें, इन सारे विषयों और बल्लारपुर की जनता की भावनाओं से स्थानीय विधायक पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री सुधीरभाऊ मुनगंटीवार को अवगत कराया जाएगा, तत्पश्चात उनके मार्गदर्शन अनुसार आगे कदम उठाएं जाएंगे.

Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard. ".