"बल्लारपुर पेपरमिल के बांबू डेपो के पास लगी आग.प्रशासन एवं पेपरमिल की लापरवाही से नागरिकों की पड़ी खतरे में जान, भाजपा कामगार मोर्चा प्रदेश महासचिव अजय दुबे ने की थी बांबू डेपो शिफ्ट करने की मांग"..!
बल्लारपुर (का.प्र.) - आखिरकार पं. दीनदयाल वार्ड स्थित बल्लारपुर पेपरमिल के बांबू डेपो के पास आज आग लग ही गई. बमुश्किल आग पर नियंत्रण पाया गया.एसडीएम दीप्ति सूर्यवंशी, तहसीलदार संजय राइन्चवार,थानेदार उमेश पाटिल ने घटनास्थल को भेंट दी.उल्लेखनीय है कि भाजपा कामगार मोर्चा के प्रदेश महासचिव अजय दुबे ने विगत सप्ताह पुलिस थाना एवं तहसीलदार को निवेदन सौंप चूंकि आबादी के पास ही डेपो है, अतः बंबू डेपो की जांच कर उसे एहतियात के तौर पर सुरक्षित जगह स्थानांतरित करने की मांग की थी.लेकिन प्रशासन ने चुप्पी साधे रखी और आग लग ही गई.एक बार फिर पेपरमिल की वजह से नागरिकों की जान पर बन आई.