बल्लारपुर (का.प्र.) - पेपर मिल के कलमना बांस डिपो में पिछले सप्ताह लगी भीषण आग के बाद बल्लारपुर के पंडित दीनदयाल वार्ड से लगे बांस डिपो को सुरक्षा की दृष्टि से यहां से सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित करने की मांग हो रही है. इस बीच आज अचानक इसी बंबू डिपो परिसर के जंगल में धुआं निकलना शुरू हो गया. देखते ही देखते कहीं-कहीं आग की लपटें भी निकलने लगी. जिसे देख पेपर मिल के सुरक्षा कर्मियों के होश उड़ गए.
तहसीलदार राईंचवार व थानेदार उमेश पाटिल सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंचे और सुरक्षा की दृष्टि से उपाय करवाने शुरू किए. एसडीएम दिप्ति सू्र्यवंशी ने भी घटनास्थल पर जाकर जायजा लिया तथा कंपनी प्रबंधन एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों को उचित निर्देश दिए. युध्दस्तर पर प्रयास कर जंगल में लगी आग को बुझाया गया. इसके पश्चात दो जेसीबी लगाकर स्लज के किनारे की पूरी झाड़ियों को साफ करने का कार्य शुरू किया गया है. चंद्रपुर, राजूरा, बल्लारपुर नगर परिषद तथा पेपर मिल की दमकल गाड़ियां मौके पर लगाई गई हैं. समय रहते युध्दस्तर पर काम शुरू होने से बड़ी दुर्घटना टल गई. यदि कलमना जैसे यहां डिपो में आग लग जाती तो बड़ी हानि हो सकती थी.