जन्मदिन मुबारक हो .. अजय भैय्या जी .!

बल्लारपुर (का.प्र.) : आज 11 अगस्त, 2025 को मा. श्री अजय भैय्या दुबे जी (प्रदेश महासचिव भाजपा कामगार मोर्चा) के जन्मदिवस के उपलक्ष में फिल्म निर्माता-दिग्दर्शक सर्वश्री पवन साळवे, मंगेश रेगुंडवार एवं गणेश रहिकवार ने उन्हें पुष्पगुच्छ देकर जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दी।


इसी कार्यक्रम को अग्रेषित करते हुए कल दिनांक 12 अगस्त, 2025 की शाम 6 बजे कामगार सम्मेलन एवं सत्कार कार्यक्रम स्थानीय सुभाष टॉकीज हॉल बल्लारपुर में रखा गया है. इस आयोजित कार्यक्रम के अध्यक्ष स्थान पर मा. MLA श्री सुधीरभाऊ मुनगंटीवार (पूर्व कैबिनेट मंत्री महाराष्ट्र शासन), मुख्य अतिथि मा. श्री देवराव भाऊ भोंगले MLA (राजूरा विधानसभा), श्री शिवकुमारजी यादव (केंद्रीय अध्यक्ष HMS युनियन WCL नागपुर), मा.श्री हरीश जी शर्मा अध्यक्ष भाजपा चंद्रपुर जिला (ग्रामीण) अपना स्थान सुशोभीत करेंगे.


ऐसी जानकारी श्री अजय भैय्या दुबे मित्र परिवार बल्लारपुर जिला चंद्रपुर महाराष्ट्र की ओर से प्राप्त हुई है.

Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard. ".