बल्लारपुर (का.प्र.) : स्थानीय श्री साईबाबा मंदिर, बालाजी वॉर्ड, बल्लारपुर तथा महाकाली हेल्थ केयर फाउंडेशन, चंद्रपुर द्वारा इस वर्ष श्री पांडुरंग जरीले जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में दिनांक : 10 अगस्त, 2025 की प्रातः 10:00 बजे से सायं 4:00 बजे तक इस शिविर में सभी प्रकार की रोगों की जांच एवं रक्त परीक्षण जैसे ब्लड ग्रुप, शुगर, सिकल सेल, हिमोग्लोबिन (H.B.) एवं अन्य प्रकार की रक्त जांच की गई। कुल 67 लोगों ने इस शिविर का लाभ लिया।
शिविर में निम्नलिखित डॉक्टरों और विशेषज्ञों का योगदान रहा:
डॉ. भावेश मुसळे (बाल रोग विशेषज्ञ), डॉ. दिपाली मुसळे (जरीले) (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ. आशीष गिज्जनवार (जनरल फिजिशियन), डॉ. गौरव गिरडकर (जनरल फिजिशियन), सौ. अक्षता गिज्जनवार, साक्षी निरांजने (फार्मासिस्ट) रक्त जांच के लिए पवार पैथोलॉजी लैब, चंद्रपुर की टीम का सहयोग प्राप्त हुआ, जिसमें शामिल थे: एस. पी. पवार, विशाल पवार, चेतना ठाकुर, गायत्री दुर्गे, रमेश कुडवे, आकाश थेरे, भरत पेंदाम.
कार्यक्रम की सफलता में इन लोगों ने भी अहम भूमिका निभाई:
शंकर पुलगामवार, तुळशीराम महाकालकर, भास्कर शेडके, साई पिल्ले, गणेश झाडे, गणपत रखुंडे, शांता जरीले, गणेश ठाकरे, विमल अंद्रास्कर, शीला आसुटकर, सुमन ठाकरे, कुंदा रखुंडे, रामकृष्ण धवले, दिनेश मेश्राम, प्रशांत मेश्राम, विकास ढोंढगे (साई कृपा वॉटर सप्लायर), सुवर्णा कस्ती, सुवर्णा झाडे, सोनाली काकडे, स्मिता पिंपळकर, भय्याजी कष्टी, अनुराधा वरारकर, संध्या मिश्रा, प्रमोद दळणे, सचिन काकडे, संजय वरारकर, प्रकाश झाडे, कृतिका पुलगामवार, ललित पिल्ले और अन्य कार्यकर्ताओं ने अथक परिश्रम कर कार्यक्रम को सफल बनाया।