अभिनेत्री श्रीदीपा डे “बी.बी.डब्लू. अचीवर्स अवार्ड 2025” से सम्मानित .!

मुंबई (वि.प्र.) : स्टार प्लस के धारावाहिक “एडवोकेट अंजली अवस्थी” में चित्रा का किरदार निभा रहीं अभिनेत्री श्रीदीपा डे को आगामी 3 नवम्बर 2025 को “बी.बी.डब्लू. अचीवर्स अवार्ड 2025” से सम्मानित किया जाएगा .!
कोलकाता इंडस्ट्री से करियर की शुरुआत करने वाली श्रीदीपा डे ने कई शॉर्ट फिल्में, वीडियो एलबम और वेब सीरीज़ में अभिनय किया है, जिनमें ‘परिनोति’, ‘काल टाइम’, ‘इंदुबाला’ और ‘पेइंग गेस्ट’ प्रमुख हैं। उन्होंने Shemaroo के ‘क्राइम कोड’ और WOW Cinema की ‘कहानी किस्मत की’ जैसी परियोजनाओं में भी काम किया है। एक्ट्रेस के साथ-साथ वह सिंगर भी हैं और कई म्यूज़िक एलबम व डिज़ाइनर शूट्स में अपनी प्रतिभा दिखा चुकी हैं। श्रीदीपा ने कहा – “बॉलीवुड मेरी कर्मभूमि है"।

Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard. ".