मेगा स्टार रवि किशन की भोजपुरी फिल्म “हमनी बानी ओम जय जगदीश” का ट्रेलर 25 दिसंबर को रिलीज होगा .!
मुंबई (वि.प्र.) : भोजपुरी के पहले नंबर वन ओटीटी प्लेटफॉर्म आर्या डिजिटल पर मेगा स्टार सांसद रवि किशन अभिनीत फिल्म “हमनी बानी ओम जय जगदीश” का ट्रेलर 25 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा। सारा फिल्म्स एंड एंटरटेनमेंट हाउस के बैनर तले बनी इस फिल्म के थिएटर सहित सभी डिजिटल राइट्स आर्या डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड ने खरीदे हैं।
आर्या ग्रुप ऑफ कंपनी के एमडी दुर्गेश आर. सिंह राजपूत ने बताया कि प्लेटफॉर्म पर लगातार नई फिल्में रिलीज की जा रही हैं और दिसंबर में भी कई बड़ी रिलीज होंगी। फिल्म में रवि किशन के साथ सोनालिका प्रसाद, राजू सिंह माही, प्रीति ध्यानी, संगीता तिवारी सहित कई कलाकार नजर आएंगे। आर्या डिजिटल पर अब तक 1200 से अधिक फिल्में और वेब सीरीज उपलब्ध हैं तथा प्लेटफॉर्म लाखों डाउनलोड पार कर चुका है।

