‘बिसाही’ बनी बदलाव की आवाज़ – चौथे हफ्ते में भी दर्शकों की पसंद .!
मुंबई : पीसविंग प्रोडक्शन प्रा. लि. की सच्ची घटना पर आधारित फिल्म ‘बिसाही’ चौथे हफ्ते में भी देशभर के सिनेमाघरों में सफलतापूर्वक प्रदर्शित हो रही है। सीमित बजट में बनी इस मनोवैज्ञानिक थ्रिलर फिल्म को दर्शकों और इंडस्ट्री दोनों से सराहना मिल रही है। निर्देशक अभिनव ठाकुर और निर्माता नरेंद्र पटेल की यह फिल्म ग्रामीण भारत में व्याप्त डायन-बिसाही जैसी अंधविश्वासी प्रथाओं पर प्रकाश डालती है। फिल्म में पूजा अग्रवाल, इंदु प्रसाद, रवि साह और रामसुजन सिंह के प्रभावशाली अभिनय ने कहानी को गहराई दी है। बिहार, झारखंड, असम, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, महाराष्ट्र और गुजरात सहित कई राज्यों में सिंगल-स्क्रीन थिएटरों पर फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। मजबूत कहानी, यथार्थवादी प्रस्तुति और भावनात्मक गहराई के कारण ‘बिसाही’ को “छोटी फिल्म, बड़ा संदेश” कहा जा रहा है।
------------------
22 फरवरी 2026 को होगा इंटरनेशनल ओपन इंडिया फैशन शो प्रतियोगिता .!
गुजरात राजकोट : इंटरनेशनल ओपन इंडिया फैशन रनवे शो सीज़न 3 का आयोजन 22 फरवरी 2026 को राजकोट, गुजरात में किया जा रहा है। इसकी जानकारी मॉडल तथा एक्ट्रेस बंशी ठाकर ने बताया कि इस फैशन शो के पंजीकरण के लिए लोटस इवेंट के संपर्क नंबर पर किया जा सकता है! जिसमें अभिनेता, मॉडल, मेकअप आर्टिस्ट, फ़ैशन डिज़ाइनर, टैटू आर्टिस्ट, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सभी श्रेणीयों के प्रतिभागी भाग ले सकते है!
----------------
गोपाल एकता भारद्वाज की फ़िल्म तथा म्यूजिक एल्बम की शूटिंग नम्बर माह मे प्रारम्भ होंगी .!
मुंबई : बॉलीवुड एक्टर गोपाल चतुर्वेदी और उनकी धर्मपत्नी बॉलीवुड सिंगर एकता भारद्वाज जी ने आर्यन मिश्रा फिल्म प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की दो बॉलीवुड मूवी साइन करी है! और 51 म्यूजिक एल्बम साइन करें हैं! इस फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर हैं आर्यन मिश्रा और इन फिल्मों तथा म्यूजिक एल्बमो का 25 नवंबर 2025 को मुंबई में मुहूर्त होगा! उन्होंने बताया कि पहले फिल्म का और साथ ही साथ एल्बम की भी शूटिंग चालू होंगे!


