बल्लाररपुर (का.प्र.) - सेव्ह फॉरेस्ट सेव्ह चंद्रपूर व मध्य चांदा वनविभाग,चंद्रपुर के सयुक्त प्रयास से आज दिनांक 05/06/2022 को जागतिक पर्यावरण दिन के अवसर पर “सिडबॉल वितरण” किया गया| इस कार्यक्रम के उद्घाटक श्री श्रीकांत पवार (ACF),प्रमुख अथिति माननीय तहसील साहेब श्री संजय राईंचवार जी व कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री नरेश भोवरे जी (RFO) इस अवसर पर सेव्ह फॉरेस्ट सेव्ह चंद्रपूर के अध्यक्ष श्री संतोष जी चौहान, उपाध्याक्ष एड. रणन्जय सिंह, सचिव श्री सतीश नाईक जी, सह-सचिव श्री पंडित जी और माननीय सदस्य श्री. रामदास दुर्योधन जी,श्री रोहित पंदिलवार,श्री.कोडापे जी,जनाब नफीस अंसारी जी व श्री सरोज सिंह जी,श्री ओम प्रकाश प्रसादजी, श्री प्रभदीप सचदेवा जी, , श्री प्रमोद रामीलावार जी, श्री जितेन्द्र गुप्ता जी, श्री अजय खोब्रागडे जी, श्री मिथलेश खेगर जी, श्री वैभव रामटेके जी ,जनाब शेख इमरान जी उपस्थित रहे व कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया.