भारतीय भोई विकास महामंडल व जीवन रक्षक दल की गादा कामठी यहाँ संयुक्त सभा संपन्न..!

नागपुर (प्रा.राहुल जी.गौर) - तहसील कार्यालय कामठी नागपुर यहाँ आनेवाले 5 सितंबर 2022 को नदी तलाव मे डूबनेवालों को बचाते वक़्त अपनी जान दावपर लगाने वाले ढिवर भोई समाज के युवाओं का जीवनरक्षक दल,जो भारतीय भोई विकास मंडल के अंतर्गत निर्मित हुआ, इस दल मे सम्मिलित 200 युवाओं को पहचान पत्र व जीवनरक्षक दल सामग्री भा.भो.वि.म के द्वारा पुलिस विभाग के हस्ते वितरित होनेवाली है। 

उसी तरह 11 सितंबर को अयोध्यानगर नागपुर स्थित भा.भो.वि.म के मुख्य कार्यालय नागपुर यहाँ भोई समाज का भवन नागपुर मे हो इस विषय पर सभा होनेवाली है। क्योंकि जब ज़ीरो माईल नागपुर स्थित भोई समाज का कार्यालय तोड़ा गया, उस वक़्त शासन ने दूसरी जगह देने का वादा भोई समाज से किया था। इस वादे से शासन मुकर गया। इसलिए अब भा.भो.वि.म आंदोलन छेड़नेवाला है। इस हेतु रूपरेखा तैयार करने दिन शुक्रवार ता. 2 सितंबर 2022 को गादा कामठी नागपुर यहाँ  अधिवक्ता दादासाहेब वलथरे इनकी प्रमुख उपस्थिति में सभा संपन्न हुई। 

सभा में महासचिव भा.भो.वि.म श्री.दिलीप मेश्राम, भोई समाज पंच कमेटी के सचिव प्रा.राहुल जी गौर भा.भो.वि.म के मीडिया प्रभारी उमाशंकर नामदेव सुरेशप्रसाद एवं अंबादास भोयर निषाद पार्टी नागपुर जिल्हा प्रभारी मनोज बावने कोमल देवगडे विलास ठाकरे अमित मेश्राम रोशन मेश्राम अश्विन चांदेकर बडवंत शिवरकर संपत् बावने रोशन उके आकाश केवट अश्विन दूधबावने नितेश केवट बजेंद्र बावने महेंद्र बावने बालाजी मेश्राम प्रवीन बावने गंगाधर बावने शुभम केवट रविंद्र ईश्वर रोशन मेश्राम कमलेश दुधबावने विजय केवट शेखर शेडे हरिदास वरकडे शुभम गोंडाते महादेव केवट संजय केवट जनाधन मेश्राम  उपस्थितित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard. ".