बल्लारपूर (का.प्र.) - मुंबई में अनेक वर्षों से फिल्म नगरी,आर्केस्ट्रा एवं स्टेज शो से ख्याति प्राप्त सागर पाण्डे जो कि, सुप्रसिद्ध सलमान खान के (फिल्म बजरंगी भाई जान एवं बिग बॉस) में बॉडी डबल कर चुके, हमशक्ल सागर पाण्डे (ज्यु.सलमान खान) जी का आज दुपहर दिल का दौरा पड़ने से मुंबई में निधन हो चुका हैं. उनका अंतिम संस्कार यू. पी. उनकी जन्म भूमि पर कल विधिवत किया जाएगा. स्व.सागर पाण्डे (ज्यु.सलमान खान) के इस दुःखद निधन से फिल्म इंडस्ट्री उनके परिवार एवं इष्टमित्रों में दु:ख की लहर छाई हैं. टाईम वर्ल्ड इंटरटेनमेंट, गणेश रहिकवार फिल्म्स एंड इंटरटेनमेंट एवं चंडिका एक्सप्रेस की ओर से उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजली..!