बल्लारपुर (का.प्र.) - स्व.पुष्पाताई काशीरामजी चडगुलवार इनकी स्मृति प्रित्यर्थ श्री सुनील काशीरामजी चडगुलवार लिखित,निर्मित एवं श्री गणेश रहिकवार दिग्दर्शित फिल्म 'निःशब्द, का मुहूर्त सौ.निर्मलाताई सुनील चडगुलवार के शुभ हस्ते संपन्न हुआ। मुहूर्त कार्यक्रम में फिल्म की मुख्य कलाकारा नंदिनी बिके, श्री मुन्ना बिके,श्री विनोद मारकवार,श्री राकेश मारबाते,सौ.मनीषा मडावी के साथ साथ समस्त कलाकारों की बडी संख्या में उपस्थिति रही।