चंद्रपूर महिला पतंजली योग समिती द्वारा एक्कावन प्रकार के सूर्यनमस्कार कार्यक्रम संपन्न .!
चंद्रपुर (वि.प्र.) - महिला पतंजली योग समिती महाराष्ट्र पुर्व की तत्वधान में विश्वभर के महिलाओंका नेतृत्व करणेवाली केंद्रीय प्रभारी साध्वी देवप्रिया और महिला पतंजली योग समिती महाराष्ट्र पुर्व कि राज्य प्रभारी शोभा भागिया के आदेशपर एवं राज्य कार्यकारिणी सदस्या स्मिता रेभनकर कि अध्यक्षता में चंद्रपूर जिला महिला पतंजली योग समिती प्रभारी नसरीन शेख के मार्गदर्शन में दि.18 जुन 2023 रविवार को सुबह 6 से 9 बजे तक गांधी चौक स्थित नगर निगम के ग्राउंड में एक्कावन प्रकार के सुर्यनमस्कार कार्यक्रम का भव्यदिव्य स्वरुप में आयोजन किया गया था.
साथ में छोटे बालगोपालों के योगा प्राणायाम, सूर्यनमस्कार एवं आकर्षक योगासनों का प्रदर्शन मुख्य अतिथीयों के उपस्थिती में किया गया.
भाजपा शहर अध्यक्ष डॉ. मंगेश गुलवाडे, ब्रिजभूषण पाझारे, मनपा की पुर्व झोन सभापती छबु वैरागडे, योगगुरू मोहन मसराम,आलोक साधणकर, सपण दास आदी मान्यवरों कें हाथों दिप प्रज्वलीत कर अतिथीयों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया. तत्पश्चात मान्यवरोंने मार्गदर्शन किया महिला पतंजली योग समिती के माध्यम सें कठीण आसन और प्राणायाम करणेवाले स्पर्धक बाल गोपाल व योग शिक्षिका को प्रशस्तीपत्र सौंपकर सन्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में उपस्थित महिला पतंजली योग समिती के जिलाा, तालुका पदाधिकारी,योग शिक्षिका, कर्मठ कार्यकर्ता,सम्पूर्ण योग कक्षा के साधक -साधिक बडी तादाद में सामिल हुये थे. आभार प्रदर्शन, शांती पाठ के साथ पहले दिन के कार्यक्रम को पुर्णविराम दिया गया.शिबीर के सफलता हेतु जिला महिला पतंजली की पदाधिकारी महामंत्री अपर्णा चिडे, स्मिता श्रीगडीवार, वंदना भूषणवार,तालुका प्रभारी प्रतिभा रोकडे, लता चाफले,मनीषा गौरकर इन्होने विषेश परिश्रम उठाये.