बल्लारपुर (का.प्र.) - स्थानीय नगर परिषद द्वारा संचालित डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर हिंदी प्राइमरी स्कूल सरदार पटेल वार्ड,कॉलरी गेट के पास न. प.बल्लारपुर मे तारीख 05/07/2023 बुधवारको नगर परिषद बल्लारपुर के मुख्याधिकारी मा. श्री विशाल वाघ सहाब इनके मार्गदर्शन में प्र. प्रशासन अधिकारी श्री रायला सर, मुख्याध्यापक श्री रामप्रकाश केसकर सर,शाला व्यवस्थापन समिति अध्यक्ष सौ.सुमन प्रजापति,आंगनवाड़ी सेविका,शिक्षक,गट साधन व्यक्ति सौ.माया वाठोरे,स्वयंसेवक तथा मातापालक इनकी उपस्थिति मे शाला पूर्व तयारी मेलावा 02 मनाया गया।
शाला पूर्व तयारी मेलावा 02 में 1 ली कक्षा में कुल 26 छात्रों को प्रवेश दिया गया।
कार्यक्रम का संचालन अध्यापक श्री घनश्याम पारधी ने और आभार प्रदर्शन मीना निषाद ने किया।