बैडमिंटन स्पर्धा के फाइनल मैच में बल्लारपुर उपक्षेत्र टीम ने बाजी मारी .!

बल्लारपुर वेकोलि अंतर क्षेत्रीय बैडमिंटन स्पर्धा के फाइनल मैच में बल्लारपुर उपक्षेत्र टीम ने बाजी मारी .!

बल्लारपुर (का.प्र.) - सास्ती धोपटाला के मनोरंजन केंद्र मे तीन दिवसीय बैडमिंटन स्पर्धा में जो कि पवनी उपक्षेत्र द्वारा आयोजित किया गया था.इसमें कुल छह टीमो ने हिस्सा लेकर शानदार प्रदर्शन किया,मुख्य मुकाबले में बल्लारपुर उपक्षेत्र ने सास्ती उपक्षेत्र को पराजित कर विजेता पद हासिल किया.स्पर्धा का उद्घाटन उपक्षेत्रीय जी. प्रसाद के हस्ते संपन्न हुआ. स्पर्धा के सफलतार्थ पवनी उपक्षेत्र के कार्मिक प्रबंधक रामकृष्ण रेड्डी,खेल समिति के सदस्य गणेश पिसे प्रयासरत रहे .पुरस्कार वितरण समारोह मे क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक सीवीएस रामानुजम और श्री जॉन मुख्य रूप से उपस्थित थे.पांचों श्रमिक संगठनों के पदाधिकारियों की विशेष उपस्थिति रही.बल्लारपुर उपक्षेत्र के विजयी खिलाड़ियों में रमेश रामिल्ला,सुजीत निर्मल, येल्ल्या दासरप,सुरेश केवट,आशीष उमक, दीप चौधरी आदि का समावेश है.

Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard.