चंद्रपुर शहर पोलिस स्टेशन में शांतता समिति मस्जिद कमिटी पदाधिकारी मौलाना की बैठक संपन्न.!

चंद्रपुर (वि.प्र.)चंद्रपुर शहर पुलिस स्टेशन में 24/08/2023 को शाम 7.30 बजे मस्जिद कमिटी पदाधिकारी,मौलाना और शांताता समिति की मीटिंग ईद ए मिलाद और गणेश उत्सव के संदर्भ में चंद्रपुर शहर पुलिस निरीक्षक सतिश्सिंह राजपूत की अध्यक्षता में ली गई।
कैलेंडर के अनुसार 28 सितंबर को ईद ए मिलाद और अनंत चतुर्दशी एक ही दिन आ रही है इसका नियोजन कैसे किया जाए इस संदर्भ में सभी से विचार विमर्श किया गया और दोनो त्यौहार पूरे उत्साह के साथ मनाए जाने चाहिए इसके लिए विशेष उपयोजना आप सभी के सहयोग से सूचनाओं से सभी की भावनाओ को ध्यान में रखकर की जायेंगी ऐसा चंद्रापुर शहर के थानेदार सतिशसिंह राजपूत ने कहा और आगामी त्यौहार के लिए विशेष इंतजाम किया जायेगा और इस विषय में वरिष्ठों से बात करके उनके मार्गदर्शन में आवश्यक कदम उठाकर सभी बातो पर अमल किया जायेगा ऐसा विश्वास उन्होंने उपस्थितों को दिलाया।
ईद ए मिलाद की 12 रबीउल अव्वल अगर चांद 16 सितंबर को दिखाई देता है तो ईद ए मिलाद 28 को होंगी यदि 16 को कही भी चांद नज़र नही आया और शहादत नही मिलने की सूरत में ईद ए मिलाद का जुलूस 29 सितंबर को निकलेगा अनंत चतुर्दशी 28 सितंबर को है इस दिन चंद्रपुर शहर में सार्वजनिक मुख्य गणेश विसर्जन की संपूर्ण प्रक्रिया धूमधाम से पूरी की जाती है लाखों भक्तगण गणेशजी के दर्शन हेतु चंद्रपुर शहर में आते है।जुलूस ए मोहम्मदी में भी हजारों की तादाद में मुस्लिम भाइयों की उपस्थिति रहती है।
पुलिस प्रशासन,जिला प्रशासन,चंद्रपुर शहर महानगरपालिका और सभी संबंधित विभाग इस कार्य को शांतता पूर्वक अंजाम देने के लिए सदैव तैयार रहते है हर्षोल्लास के साथ हमेशा यह कार्य पूर्ण होता है।चंद्रपुर शहर में हमेशा ही सर्व धर्म समभाव का माहोल बनाए रखने पर सभी जाति धर्म के लोगों का विशेष योगदान होता है इस बार भी सभी त्यौहार धूम धाम और शांति से पूरे होंगे ऐसा विश्वास बैठक में उपस्थित सभी मान्यवारों ने व्यक्त किया।
इस बैठक में शांतता समिति सदस्य सय्यद रमज़ान अली,प्रवीण खोबरागड़े, प्रशांत हजबन,सुबस्टियन जॉन,सागर खोबरागड़े,इमरान शेख, दर्शन बुरडकर सह जामा मस्जिद के शकील रिजवी,मुश्ताक रिजवी, मौलाना गुलाम नबी,मौलाना तुफैल अहमद,इंदिरानगर मक्का मस्जिद के युनुस भाई,साबिर भाई,मोहम्मद यूसुफ कुरेशी,सोहैल रज़ा शेख,मोहम्मद सादिक, गुलजार भाई,शहेजाद शेख,मुश्ताक भाई,गुप्त मस्जिद के इमरान शेख,सौरभ ठोंबरे,एडवोकेट अमोल वैद्य सह अनेकों मस्जिद के पदाधिकारी और मौलाना इस बैठक में उपस्थित थे।विशेष शाखा के दिलीप कुर्जेकर और सुजीत बांडीवार सह सभी संबंधीतो ने अपने कार्य को निभाया।

Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard.