मराठी फिल्म 'नटलीला The Truth, का मुहूर्त संपन्न ..!

बल्लारपुर (का.प्र.) - नौटंकी फिल्म्स अँड इंटरटेनमेंट (प्रा.लि.), गणेश रहिकवार फिल्म्स अँड इंटरटेनमेंट तथा टाईम वर्ल्ड इंटरटेनमेंट प्रस्तुत श्री गणेश रहिकवार निर्मित एवं दिग्दर्शित मराठी फिल्म 'नटलीला The Truth, का विधिवत मुहूर्त कार्यक्रम रविवार दिनांक 6 अगस्त, 23 की सुबह 11 बजे संपन्न हुआ। फिल्म का मुहूर्त मा.श्री संतोष बेताल जी के शुभ हस्ते एवं मा.श्री विलास मांडवकर जी की प्रमुख उपस्थिति में श्री गणेश जी की फोटो तथा फिल्म क्लैप बोर्ड पर पुष्पार्पण कर फिल्म स्क्रिप्ट एवं कैमरे की पूजा अर्चना कर मुहूर्त हर्षोल्लित संपन्न किया गया।


कार्यक्रम बल्लारपुर के जानेमाने बिजनेसमैन मा.श्री संतोष बेताल जी के प्रतिष्ठान "संतोष स्क्रीन, जय भीम चौक,बल्लारपुर में फिल्म 'नटलीला The Truth, के समस्त कलाकारों की उपस्थिति में क्रियान्वित किया गया।


फिल्म मुहूर्त पश्चात फिल्म का एक सीन शूट कर शूटिंग को अग्रेषित किया गया। इस संपूर्ण फिल्म का शूट कोठारी, राजुरा, बल्लारपुर, विसापुर एवं चंद्रपुर के निसर्गरम्य आसपास के इलाकों में किया जा रहा हैं।


फिल्म के मुख्य किरदार से लेकर सहाय्यक कलाकार मिलाकर ऐसे कुल 80 कलाकारों का फिल्म में समावेश किया गया हैं। 
श्री गणेश रहिकवार द्वारा अब तक 70 फिल्मों के सफल निर्माण निर्देशन की यह पहली मल्टी स्टार फिल्म बल्लारपुर नगरी में शूट होने जा रही हैं। फिल्म के सभी कलाकार चंद्रपुर जिल्हे के स्थानिक कलाकार ही हैं। जिसमे से कई कलाकार बिग बजेट फिल्म्स, स्टेज, ड्रामा, यूट्यूबर्स एवं सोशियल मीडिया से संबंधित हैं।
फिल्म का प्रि - पोस्ट प्रोडक्शन वर्क 'स्टूडियो ॐ साई क्रीयेशन, द्वारा किया जा रहा हैं साथ ही फिल्म का शूट (फिल्मांकन) एवं संकलन श्री गणेश रहिकवार एवं श्री सजल बेपारी द्वारा किया जाएंगा।


कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रोडक्शन हाऊस के प्रोडक्शन मैनेजर श्री अरविंद साखरे, प्रोडक्शन चीफ अँड लाइट्स कंट्रोलर श्री साईल रहिकवार, मेकप आर्टिस्ट तेजस्विनी येगिनवार, मार्गदर्शक सौ.आरती रहिकवार ने अथक परिश्रम कर कार्यक्रम को यश प्राप्त करवाया।

Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard.