एसीबी इंडिया कोल वाशरी की जांच कर कार्रवाई करे.!

भारतीय ऑल मीडिया सुरक्षा फोरम ऑफ इंडिया द्वारा जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर की मांग .!

चंद्रपुर (वि.प्र.) : भारतीय ऑल मीडिया सुरक्षा फोरम ऑफ इंडिया द्वारा हमेशा से ही जनहित के मुद्दो को ले कर सरकार और प्रशासन का दरवाजा खटखटाया है। पिछले कई वर्षो से सामान्य नागरिकों की आवाज बन कर भारतीय ऑल मीडिया सुरक्षा फोरम ऑफ इंडिया लड़ाई लड़ रही है। इस बार भी एक बार फिर शासन प्रशासन को नींद से जगाने का कार्य फोरम द्वारा किया गया है। भारतीय ऑल मीडिया सुरक्षा फोरम ऑफ इंडिया द्वारा आज चंद्रपुर जिले के जिलाधिकारी विनय गौड़ा को ज्ञापन सौप कर एसीबी इंडिया कोल वाशरी द्वारा किए जा रहे भ्रष्टचार की जांच कर कोल वाशरी पर तालाबंदी मांग की गई है। 
ज्ञापन में फोरम द्वारा महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का हवाला देते हुए कहा है की महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा एसीबी इंडिया कोल वाशरी को शो कॉस नोटिस जारी किया गया है। जिसमे डालमिया और जी आर कृष्ण जैसी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को एसीबी इंडिया द्वारा रिजेक्ट कोल के नाम पर अच्छा कोयला बेचे जाने की जानकारी फोरम को प्राप्त हुईं है। इसी को ध्यान में रखकर भारतीय ऑल मीडिया सुरक्षा फोरम ऑफ इंडिया द्वारा जिलाधिकारी चंद्रपुर को ज्ञापन सौप कर कार्रवाई की मांग की गई है। जल्द ही इस मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी ऐसा जिलाधिकारी विनय गौड़ा ने फोरम के पदाधिकारियों को आश्वासन दिया है।
इस समय फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष अय्यूब भाई कच्छी जी और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अरशद कच्छी जी मौजूद थे।

अन्यथा करेगे आंदोलन :

फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष अय्यूब भाई कच्छी जी ने इस संदर्भ में कहा की महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा हमेशा से ही एसीबी इंडिया को नोटिस दिया जाता है। पर इसका बखूबी जवाब देना एसीबी इंडिया के कर्मचारियों को आता है। और हमेशा एक तरह नोटिस के बाद मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है। कोल वाशरी में कोयले की धुलाई कर उसकी गुणवत्ता बढ़ा कर सरकारी संयंत्रो में भेजने के लिए आती है। पर एसीबी इंडिया द्वारा कोल वाशरी की धुलाई कर उसकी गुणवत्ता बढ़ा कर अच्छे दामों में बाहरी उद्योग में बेचा जा रहा है ऐसा खुलासा महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने किए जाने की जानकारी हमे प्राप्त हुई है। और ऐसा करने से इसका आर्थिक भार गरीब नागरिकों पर पढ़ रहा है। और इसका आर्थिक लाभ कोल वाशरी वाले और सरकारी कर्मचारी उठा रहे है। बिजली दर वृद्धि के खिलाफ सबसे पहले आवाज को उठाने वाला संघठन हमारा ही संघठन है। अच्छी गुणवत्ता वाले कोयले की चोरी होने की वजह से सरकारी संयंत्रो को काफी नुकसान उठाना पढ़ रहा है। और इस नुकसान की भरपाई सामान्य नागरिक करता है। इसलिए फोरम द्वारा आज ज्ञापन के माध्यम से शासन प्रशासन को जगाने का कार्य किया गया है। और अगर इस ज्ञापन की दखल ले कर एसीबी इंडिया कोल वाशरी पर कार्रवाई नहीं गई तो जल्द ही फोरम के माध्यम से आंदोलन किया जाएगा ऐसा फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष अय्यूब भाई कच्छी जी ने कहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard.