बल्लारपूर (का.प्र.) : स्थानीय बल्लारपुर गोंडवाना नाट्यगृह में आगामी 16 जनवरी से 22 जनवरी 2025 तक दुपहर 12 से रात 9 बजे तक कुल 3 शो में फिल्म आमिर सलमान शाहरुख को प्रदर्शित करने का मानस किया गया है। यह एक चैरिटी शो के रूप में ऑर्गेनाइज किया जा रहा है। मुंबई स्थित अंध, अपंग एवं मजबूर कलाकार जिन्हें किसी भी प्रकार की आर्थिक सहायता मिलने में हमेशा से ही काफी कठिनाई होती है, ऐसे जरूरतमंद - अपंग एवं अंध कलाकारों के लिए बल्लारपुर के राजू रहिकवार (जूनियर शाहरुख खान) द्वारा निर्मित एवं इकबाल सुलेमान दिग्दर्शित फिल्म आमिर सलमान शाहरुख थिएटर मूवी बल्लारपुर के गोंडवाना नाट्यगृह में प्रदर्शित कर उसमें से होने वाली आर्थिक सहायता को चैरिटी कर एक नेक राह में कदम उठाने का संकल्प कर मददगार बनने की एक छोटी सी कोशिश की जा रही हैं। बल्लारपुर की जनता से अपील हैं कि, वे ज्यादा से ज्यादा इस फिल्म की केवल 99 ₹. की टिकट खरीद कर इस शो को देख आर्थिक अनुदान करे।
टिप : टिकिट बिक्री - शुभम रहिकवार, शुभम रेस्टोरेंट, बस्ती विभाग, कोर्ट के सामने, बल्लारपुर एवं गोंडवाना नाट्यगृह, बल्लारपुर काउंटर पर उपलब्ध हैं।
साथ ही ऑनलाइन बुकिंग के लिए आप 9823400102 / 9765920043 से संपर्क कर अपनी सीट आरक्षित कर सकते है।