अयोध्या प्रभु श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर भाजपा कामगार मोर्चा बल्लारपुर WCL ड्राइवर विंग की ओर से पूजा अर्चना एवं मिष्ठान वितरण.!
बल्लारपुर (का.प्र.) : अयोध्या में प्रभु श्रीराम मंदिर उद्घाटन और प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में पालकमंत्री श्री सुधीरभाऊ मुनगंटीवार के मार्गदर्शन में भाजपा कामगार मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष अजय दुबे के नेतृत्व में बल्लारपुर भाजपा कामगार मोर्चा ड्राइवर विंग द्वारा मंदिर में पूजा अर्चना एवं बूंदी वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. संपूर्ण कामगार ड्राइवर भाईयो द्वारा इस शुभ अवसर पर पहले मंदिर में पूजा अर्चना करने के उपरांत मंदिर परिसर में 11 वृक्षा रोपण किया गया, उसके पश्चात फटाके फोड़कर मिठाई बांटी गई हैं इस अवसर भाजपा कामगार मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष अजय दुबे संगठन महामंत्री भाजयुमो मिथलेश पांडे, कामगार मोर्चा विदर्भ सचिव श्रीकांत उपाध्याय राम मूरत यादव, रामजनम भाई, मनोज निषाद, आदि ड्राइवर भाई और कार्यकर्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.