बिना कोच के मुल उमा नदी की गोद मे सिखा तैराकी का हुनर जिला तैराकी स्पर्धा मे ग्राम चिमढा का आदित्त्य मोहुर्ले प्रथम .!
मुल (नासिर खान) : मुल तहसिल के छोटे से ग्राम चिमढा रहने वाले छात्र आदित्त्य प्रविन मोहुर्ले ने जिला स्तरीय तैराकी (19 वर्षिय गट) स्पर्धा में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने ग्राम चिमडा तह.मूल जि. चंद्रपुर का नाम रौशन किया है. आदित्य यह मुल जलतरण स्पर्धा का सदस्य हैऔर बिना कोचिंग के उसने यह हुनर हासिल किया है.जिला जलतरण स्पर्धा मे प्रथम आने पर हर स्तर से उसकाअभिनंदनीय और शुभेच्छाएं प्राप्त हो रही है.
आदित्य को तैराकी का शौक रहा है वह नित्य मुल की उमा नदी की गोद में खुद ही तैराकी करता रहा है.उमा नदी ने उ उसे तैरने का वो अनुभव और आशिष दिया हैं के वह बिना कोच के अपनी मंज़िल का पहला पडाव चंद्रपुर जिला स्तरीय जलतरण स्पर्धा मे प्रथम स्थान प्राप्त कर पार कर चुका है. उसका हौसला बुलंद हैं.आगे चल कर वह अपने भारत के लिए बहोत कुछ कर पाएगा ऐसी उम्मीद जताई जा रही है.